कैमरे को देखते ही मटक-मटककर चलने लगीं नोरा फतेही, लोगों ने कहा- 'मलाइका अरोड़ा पार्ट 2' - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

कैमरे को देखते ही मटक-मटककर चलने लगीं नोरा फतेही, लोगों ने कहा- 'मलाइका अरोड़ा पार्ट 2'


<-- ADVERTISEMENT -->

नोरा फतेही का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो हुबहू मलाइका को कॉपी करती दिखाई दे रही हैं। ये वीडियो देखने के बाद कोई उनकी चाल पर कॉमेंट कर रहा है तो कोई उन्हें 'मलाइका अरोड़ा पार्ट 2' कहकर बुला रहा है।

दरअसल में नोरा अपने एक प्रोजेक्ट को लेकर शूट लोकेशन पर थीं। इसी बीच पैपराजी की नजर उनपर पड़ी और उनके बीच दौड़ पड़े। उन्होंने कैमरे को देखते ही अपनी चाल बदल ली। फिर क्या था नोरा ने भी इस दौरान खूब पोज दिए। एक्ट्रेस जब वापस जाने लगीं तो कैमरे की तरफ देखते हुए वे कुछ इस अंदाज में चली कि उन्होंने मलाइका अरोड़ा की याद दिला दी। वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नेटीजन्स ने एक्ट्रेस की जमकर ट्रोलिंग शुरू कर दी।

इस बात को यूजर्स ने नोटिस कर लिया और nora fatehi की क्लास लगा दी। किसी ने कॉमेंट किया, 'टेढ़ी होकर क्यों चलती है इतना'।

वहीं किसी ने लिखा, 'मलाइका अरोड़ा पार्ट 2'।

एक अन्य ने लिखा कि- 'सीधा नहीं चला जाता है क्या?'

एक दूसरे यूजर ने नोरा को ट्रोल करते हुए लिखा, कि 'वो जानकर ऐसे चल रही हैं। मलाइका भी ऐसे ही चलती हैं।

nora fatehi trolled for walkingnora fatehi trolled for walking

हालांकि इस दौरान एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस लग रही थीं। उन्होंने प्रिंटेड बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी इसके साथ ही उन्होंने हाई हील्स कैरी किया था। उन्होंने न्यूड ग्लोइंग मेकअप अप्लाई किया और बालों में हाई पोनीटेल बनाया था, लेकिन उनकी चाल ने सब पर पानी फेर दिया।

वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों एक्ट्रेस टीवी पर आने वाल डांस रिएलटी शो डांस दिवाने जूनियर को जज कर रही हैं। इसके अलावा हाल ही में नोरा का म्यूजिक वीडियो 'डर्टी लिटिल सीक्रेट' रिलीज हुआ है।



<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: