सिंगर B Praak के बच्चे ने पैदा होते ही तोड़ा दम, कुछ दिनों पहले ही रखी थी बेबी शॉवर पार्टी - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

सिंगर B Praak के बच्चे ने पैदा होते ही तोड़ा दम, कुछ दिनों पहले ही रखी थी बेबी शॉवर पार्टी


<-- ADVERTISEMENT -->

बी प्राक ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, 'काफी दुख के साथ मुझे बताना पड़ रहा है कि जन्म के समय हमारे नवजात बच्चे का निधन हो गया है। माता-पिता के रूप में हम जिस वक्त से गुजर रहे हैं। वह सबसे ज्यादा दर्दनाक है। हम सभी डॉक्टर्स और स्टाफ के प्रयासों के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं। हम इस दुख से टूट गए हैं। हम आप सभी से अनुरोध करते हैं कि कृपया इस समय हमारी निजता का ध्यान रखें। मीरा और बी प्राक।'

इस खबर पर फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक दुख व्यक्त कर रहे हैं। राजीव अदातिया ने लिखा, 'आपके लिए ढेर सारा प्यार भेज रहा हूं। मजबूत रहो।'

करण जौहर ने लिखा, 'मेरे विचार और प्रार्थनाएं आप दोनों के साथ हैं।'

वहीं, अभिनेत्री गौहर खान ने लिखा, 'भगवान आपको और आपकी पत्नी को मजबूत रखे।'

b praak post

इसके अलावा, नीति मोहन, मीका सिंह, अली गोनी, नेहा धूपिया समेत कई स्टार्स ने पोस्ट पर कमेंट किया है।

सिंगर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस बुरी खबर की जानकारी दी है। जिसके बाद सिंगर के फैंस भी काफी परेशान है। सिंगर बी-प्राक ने 2 महीने पहले ही अपनी पत्नी की प्रेग्नेंसी की जानकारी फैंस को दी थी। जिसके बाद कुछ ही वक्त पहले इस स्टार कपल ने एक ग्रैंड बेबी शावर पार्टी भी रखी थी।

बी प्राक (B Praak Wife) ने मीरा बच्चन संग 4 अप्रैल 2019 में शादी की थी। दोनों को एक बेटा है जिसका नाम अदब है। बता दें बी प्राक ने अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के गाने से इंडस्ट्री में कदम रखा। उनका पहला गाना तेरी मिट्टी खूब पॉप्युलर हुआ था।



<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: