STAR PLUS : आपके चहेते नायरा और कार्तिक का धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है को दर्शक इन दिनों बड़े ही चाव से देख रहे है. इस बात की गवाही इस हफ्ते सामने आई TRP की सूची दे रही है. बता दें कि साल के 32 वें हफ्ते की TRP में ये सीरियल दूसरे पायदान पर है. वहीं स्टार प्लस चैनल का ये पहला हिट सीरियल बन चुका है. इन सबसे हटकर यदि हम बात करें धारावाहिक की तो कुछ दिनों पहले एक खबर आई थी. खबर थी कुछ ऐसी के इस शो की कहानी से एक नया चेहरा जुड़ने जा रहा है और यह नया चेहरा है अभिनेत्री निया शर्मा का.
Third party image reference
हालांकि निया शर्मा की एंट्री ये रिश्ता क्या कहलाता है में नहीं हुई और ऐसे में जब अब शो में आने वाला है 6 महीने का लीप तो फिर से एक बार फिर यह कहानी सामने आ रही है. एक बार फिर से इस तरह की खबरें सामने आ रही है कि अब लीप के बाद निया शर्मा की एंट्री नायरा कार्तिक की जिंदगी में होने जा रही है.
Third party image reference
तो वहीं अब बात करें इनके किरदार को लेकर तो आपको बता दें खबरें मिली है कि निया शर्मा की धमाकेदार Entry नायरा कार्तिक को एक दूसरे से मिलवाने के लिए होगी. देखना दिलचस्प होगा कि अब इस तरह की बातों में कितनी सच्चाई आगे आने वाले वक्त पर सामने आ पाती है.
Post A Comment:
0 comments: