Colors चैनल पर दिखाया जाने वाला मशहूर धारावाहिक बेपनाह आने वाला एपिसोड अपने साथ लेकर आएगा ढेर सारा ड्रामा. जहां जोया और आदित्य के बीच करीबियां प्रतिदिन बढ़ते हुए देखने को मिल हीं रहे हैं और आने वाले कुछ कड़ी में भी आपको देखने को मिलने वाले भी हैं. धारावाहिक का सोमवार को दिखाया जाने वाला एपिसोड एक बड़ा सा ट्विस्ट अपने साथ लेकर आने वाला है जहां इनका एक फैसला हमेशा के लिए बदल देगा इन के रिश्ते को.
Third party image reference
याद होगा आपको कि जोया-आदित्य ने राजवीर के बचाव से नकली शादी की थी लेकिन अब यह शादी नकली नहीं रहने वाली है. बल्कि यह दोनों लेंगे एक ऐसा फैसला एक दूसरे के होने का और फिर से शादी करके अपनी जिंदगी को एक साथ आगे बढ़ाने का. तब जाकर हमेशा के लिए बदल जाएगी इस धारावाहिक की कहानी.
Third party image reference
अंजना की मुसीबतें बढ़ेगी क्योंकि अंजना किसी भी कीमत से नहीं चाहती की जोया और आदित्य साथ रहे. तो अब कौन सा नया मोड़ लेती है कहानी बेपनाह में. कौन से नए ड्रामे देखने को मिलते हैं तो वही आदित्य और जोया के सामने कैसे खुलता है अंजना का सच, देखना होने वाला है बेहद दिलचस्प.
Third party image reference
छोटे पर्दे की खबरें रोजाना पढ़ने के लिए आप हमें फॉलो करना ना भूलें. इस धारावाहिक से जुड़ी आप अपने विचार हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं. धन्यवाद
Post A Comment:
0 comments: