छोटे पर्दे पर अपनी बेहतरीन कहानी के बदौलत सभी के दिलों में राज करने वाली डायरेक्टर एकता कपूर की सीरियल ये है मोहब्बतें मैं इन दिनों आप देख रहे होंगे कि सब कुछ इस धारावाहिक में सही चल रहा है. एक तरफ रोशनी और आदित्य के बच्चे को मिहिका, मां की ममता दे रही है, वही दूसरी ओर आलिया भी अपना प्यार नन्हे आदि पर लुटा रही है. इन सब को देखने के बाद यदि आपको लगता है कि जैसा अभी सब कुछ सही चल रहा है वैसे आने वाले कुछ एपिसोड में सही होगा तो आप गलतफहमी का शिकार हो सकते हैं क्योंकि खबरों की मानें तो आने वाले कुछ समय में इस धारावाहिक में जल्द ही सबसे बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.
Third party image reference
यदि हम इस धारावाहिक में चल रहे कहानी की बात करें तो रमन और इशिता के बीच इन दिनों सब कुछ ठीक हो गया है. दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खुश हैं और परिवार में नए मेहमान के आ जाने से पूरा भल्ला परिवार खुशियों से भर गया है. धारावाहिक के जानकारों की माने तो ये खुशियां कुछ ही पल की मेहमान है क्योंकि धारावाहिक में आने वाला है ट्विस्ट जो सब कुछ तबाह कर देगा. खबरों के मुताबिक ये धारावाहिक है जल्द ही 3 से 6 महीने का लीप लेने वाला है जिसके बाद शो की कहानी में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
Third party image reference
बताया जा रहा है कि लीप के बाद ये है मोहब्बते धारावाहिक में रोशनी और आदित्य भल्ला की फिर से वापसी होगी. इन दोनों की वापसी से आलिया और रोशनी में आपस में दिक्कतें शुरू हो जाएंगे क्योंकि आलिया रोशनी के बच्चे को उसकी गैरहाजिरी में अपना बच्चा समझकर पाल रही थी. वहीं दूसरी ओर सिम्मी सुधर जाएगी और भला परिवार में घुल मिलकर रहने का फैसला लेगी. लेकिन रोमी और महिला के बीच फिर से दिक्कतें शुरू हो जाएगी जिसकी वजह मिहिका को रोशनी के बच्चे आदि को गोद लेने की ज़िद होगी.
Third party image reference
धारावाहिक में आगे दिखाया जाएगा कि इशिता मिहिका कि इस ज़िद की वजह से काफी दुखी होगी. जैसा कि आप सभी को मालूम है कि धारावाहिक ये है मोहब्बतें ने इससे पहले कई लीव ले चुका है. इस धारावाहिक की TRP लगातार गिरते जा रही है जिसके वजह से मेकर्स ने ये फैसला लिया है. अब देखना वाकई दिलचस्प होगा कि इन बदलावों के वजह से TRP में कितना उछाल देखने को मिलता है.
छोटे पर्दे की खबरें रोजाना पढ़ने के लिए आप हमें फॉलो करना ना भूलें. यदि आपको ये खबर पसंद आए तो लाइक करें और अपने विचार हमारे साथ कमेंट सेक्शन में जरूर साझा करें. धन्यवाद
Post A Comment:
0 comments: