बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान और खूबसूरत अभिनेत्री रवीना टंडन एक बार फिर से अपना जादू चलाएंगे. हम आपको याद दिला दें कि आखरी बार सलमान-रवीना ‘कहीं प्यार ना हो जाए’ में नजर आए थे. इन दोनों ने इससे पहले पत्थर के फूल, अंदाज अपना अपना और स्टंप्ड में नजर आ चुके हैं. अब 18 साल बाद फिर से दिखाएंगे दोनों अंदाज़ अपना अपना लेकिन बड़े पर्दे पर नहीं बल्कि छोटे पर्दे पर.
Third party image reference
रवीना जल्द ही सलमान खान का धारावाहिक दस का दम में नजर आने वाली है. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब रवीना से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया ‘मुझे लगता है कि जिंदगी के हर स्टेज पर हर किसी का कोई ना कोई दोस्त होता है. वह लड़की है जिसका हर स्टेज पर एक ही दोस्त हो. वह खूबसूरत दिल वाले इंसान है, जो मेरे साथ है तब खड़े रहे जब मैं फिल्म “स्टंप्ड” प्रोड्यूसर कर रही थी. क्या वाकई मुझसे प्यार करती हूं.
Third party image reference
बॉलीवुड की मस्त मस्त गर्ल रवीना के साथ अब सलमान खान की मस्ती देखने के लिए रहें तैयार, जल्द ही शूटिंग के बाद इसे दर्शकों को दिखाया जाएगा. इससे पहले कमल हासन से लेकर अनिल कपूर जैसे बड़ी हस्तियों ने इस धारावाहिक में आकर काफी धूम मचा चुके हैं. तो देखते हैं रवीना के साथ दस का दम में इंटरटेनमेंट का कितना जबरदस्त तड़का लगता है. वैसे हम आपको बता दें कि सलमान की इस शो की TRP पहले से ही गिरी हुई थी.
Third party image reference
शो की TRP को बढ़ाने के लिए शो मेकर्स ने फैसला लिया कि इस धारावाहिक में अब बॉलीवुड के बड़े हस्तियों को बुलाया जाए. ऐसे में देखना काफी दिलचस्प रहेगा की बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों से लेकर छोटे पर्दे के कलाकारों को बुलाने से इस धारावाहिक को कोई फायदा हो पाता है या नहीं. यह तो इस हफ्ते की TRP की सूची आने पर ही मालूम पड़ जाएगा.
Third party image reference
आप रवीना और सलमान की जोड़ी को एक साथ देखने के लिए कितनी हसरत है हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं. बॉलीवुड से लेकर छोटे पर्दे की खबरें रोजाना पढ़ने के लिए आप हमें फॉलो करना ना भूलें. धन्यवाद
Third party image reference
Post A Comment:
0 comments: