Star Plus पर दिखाए जाने वाला धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इस सप्ताह के TRP की सूची में 6 स्थान बनाने में कामयाब हो पाया है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सूची में सबसे पहले नंबर पर Colors चैनल पर दिखाया जाने वाला धारावाहिक नागिन 3 एक बार फिर से जगह बनाने में कामयाब हुआ है. खैर इन सबसे हटकर यदि हमें धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है के बारे में बात करें तो इस धारावाहिक में आप सभी दर्शकों की मांग है कि अब बहुत देर हो चुकी है अब बस भी करो यह सारी ड्रामेबाजी और जल्द ही खोल दो मां स्वर्णा की पोल.
Third party image reference
तो हम आपको बता दें कि यह इंतजार की घड़ी अब खत्म होने जा रही है क्योंकि अब आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि होने वाली है ढेर सारे ड्रामेबाजी और उसी के बाद खुलेगी मां स्वर्णा की सारी पोल. क्या आप जानते हैं कि यह मां स्वर्णा का यह पहले कौन खोलेगा? तो चलिए हम आपको बता देते हैं कि मां स्वर्णा का पोल उनकी प्यारी बेटी यानी की कीर्ति. जी हां बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं आप बता दे यहां कि आखिरकार कीर्ति खोले कि स्वर्णा का पोल. और यह सब तब होगा जब मां स्वर्णा नायरा पर लगाएगी शुभम की मौत का इल्जाम.
Third party image reference
यह सब सुनने के बाद कीर्ति नहीं कर पाएगी यह सब बर्दाश्त इसलिए कीर्ति खोलेगी मां स्वर्णा के सारे राज. यहां पर कीर्ति सबके सामने कहेगी कि शुभम की मौत नायरा की वजह से नहीं बल्कि हुई थी नशीली दवा की ज्यादा मात्रा से और साथ ही कहेगी कि 2 साल पहले मां स्वर्णा के वजह से ही नायरा का हुआ था हादसा जिस वजह से वो अब कभी नहीं कर सकती हैं डांस.आखिरकार जल्दी खुलने जा रही है मां स्वर्णा का सारे राज. पोल खुलने के बाद क्या होगा मां स्वर्णा का देखना होने वाला है वाकई बेहद दिलचस्प.
Third party image reference
छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड तक की जानकारी रोजाना पढ़ने के लिए आप बैक टू बॉलीवुड को फॉलो करना ना भोले. इस धारावाहिक से जुड़ी आप अपने विचार हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं, धन्यवाद.
Post A Comment:
0 comments: