छोटे पर्दे पर आप सभी दर्शकों का लोकप्रिय धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों TRP के सूची में 6 स्थान पर अपना जगह बनाने में सफल हो पाया है. अपनी बेहतरीन कहानी और आप सभी दर्शकों की वजह से इस धारावाहिक ने कामयाबी हासिल की है. इन सबसे हटकर यदि हम बात करें इस धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है में कब कौन सा रिश्ता टूट जाए कौन सा रिश्ता जुड़ जाए भई ये तो कोई भी नहीं जानता.
Third party image reference
इस धारावाहिक के बीते ट्रैक में जहां स्वर्णा ने खेला कार्तिक और आशी की शादी का खेल, तो इसका सच अब आ चुका है दादी के भी सामने. तो वही स्वर्ण ने भी दी है दादी को धमकी Goenka House छोड़ने की. लेकिन जहां पर हुआ यह सारा ड्रामा तो वही आप सभी देखेंगे इस धारावाहिक के आने वाले कड़ी में कि खुद मां स्वर्णा ही जाने वाली है Goenka House को छोड़कर. अब सवाल होगा आप सभी दर्शकों के मन में कि ऐसा क्यों होगा और कैसे होगा. हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज की रात के कड़ी में जहां शुरू होगा मानसी और अनमोल की संगीत सेरेमनी का ट्रैक वही होगी दादी जो उठाएगी इस मौके का फायदा और सबके सामने खुद ही एलान करती हुई नजर आएंगी नायरा और कार्तिक की शादी की.
Third party image reference
तो वहीं नायरा कार्तिक की एक बार फिर से होगी शादी और एक बार फिर नायरा की होगी Goenka House में गृह-प्रवेश. लेकिन जहां पर दादी खेलेगी खेल तो भई असली मजा तो तब आएगा जब माँ स्वर्णा बिना किसी वजह से, बिना किसी को बताए छोड़ कर चली जाएगी घर से बाहर हमेशा हमेशा के लिए. अब आगे क्या होगा स्वर्णा के इस फैसले की वजह से देखना होने वाला है बेहद दिलचस्प.
Third party image reference
छोटे पर्दे की खबरें रोजाना पढ़ने के लिए आप हमें फॉलो करना ना भूलें. यह धारावाहिक आपको कैसी लगती है हमें कमेंट करके जरूर बताएं. धन्यवाद
Post A Comment:
0 comments: