बेटी और बाप के पावन रिश्ते को दर्शाने के लिए कुछ पंक्तियां सुनाना चाहता हूं आप सभी को यदि पसंद आए तो कमेंट सेक्शन में हमें जरूर बताएं.
मुझे इतनी फुर्सत कहां कि मैं तक़दीर का लिखा देखूं, बस बेटी की मुस्कुराहट देख कर समझ जाता हूं कि मेरी तक़दीर बुलंद है…
Third party image reference
शायद आप समझ गए होंगे कि आज के आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं Star Plus पर प्रस्तुत होने वाला धारावाहिक कुल्फी कुमार बाजेवाला की. कुल्फी और सिकंदर का रिश्ता भी कुछ इसी प्रकार का ही है. इस धारावाहिक में आ चुकी है वह घड़ी जब सिकंदर का होगा कुल्फी से मिलन. खुशी के चंद पल देखने को मिलेंगे आपको सिकंदर कुल्फी के चेहरे पर लेकिन यह पहले एक ही झटके में कब चकनाचूर हो जाएंगे इसका पता ही नहीं चलेगा.
Third party image reference
कुल्फी का दर्दनाक एक्सीडेंट होगा तब सबकी खुशी एकदम से गायब हो जाएगी. जी हां धारावाहिक कुल्फीकुमार बाजेवाला के आने वाले एपिसोड में आप सभी देखेंगे कुल्फी के साथ एक बड़ा हादसा. तो भई अब हॉस्पिटल में कुल्फी की जान को होने वाला है एक बड़ा खतरा और अब आप देखेंगे की कुल्फी की इस हालत का असली गुनहगार का चेहरा सिकंदर के सामने आते हुए.
Third party image reference
आने वाले एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है जहां सिकंदर को यह बात पता चल जाएगी कि अमायरा नहीं कुल्फी को डेविड के हवाले किया था. अमायरा का यह राज अब खुलने वाला है सिकंदर के सामने और शुरू होने वाली है तकरार अमायरा और सिकंदर के बीच. अब कौन सी नई ड्रामा लेकर आती है इस धारावाहिक की कहानी देखना वाकई बेहद दिलचस्प होगा.
छोटे पर्दे की खबरें रोजाना पढ़ने के लिए आप हमें फॉलो करना ना भूलें. इस धारावाहिक में कुल्फी और सिकंदर की जोड़ी आपको कैसी लगती है हमें जरूर बताएं. धन्यवाद
Post A Comment:
0 comments: