बेटी और बाप के पावन रिश्ते को दर्शाने के लिए कुछ पंक्तियां सुनाना चाहता हूं आप सभी को यदि पसंद आए तो कमेंट सेक्शन में हमें जरूर बताएं.
मुझे इतनी फुर्सत कहां कि मैं तक़दीर का लिखा देखूं, बस बेटी की मुस्कुराहट देख कर समझ जाता हूं कि मेरी तक़दीर बुलंद है…
Third party image reference
शायद आप समझ गए होंगे कि आज के आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं Star Plus पर प्रस्तुत होने वाला धारावाहिक कुल्फी कुमार बाजेवाला की. कुल्फी और सिकंदर का रिश्ता भी कुछ इसी प्रकार का ही है. इस धारावाहिक में अभी तक आपने देखा खूब सारा ड्रामा जहां कुल्फी और डेविड की जंग जारी है. कुल्फी उसके चंगुल से बाहर निकलने की लड़ाई लड़ रही है वहीं दूसरी तरफ से डेविड उसको अपने कैद में रखने के लिए जी जान कोशिश कर रहा है अपने बेटे जोशवा की कमी घर में पूरी करने के लिए.
Third party image reference
तो वहीं इस धारावाहिक के आने वाले एपिसोड में जल्द होगा कुल्फी का सिकंदर से मिलन क्योंकि यहां पर कुल्फी की कोशिशें होने वाली है कामयाब और डेविड के घर से भागकर वह जल्दी आ जाएगी सिकंदर के पास. जहां उसका दर्दनाक एक्सीडेंट हो जाएगा. और इस भयानक एक्सीडेंट के बाद है सिकंदर कुल्फी को अपने साथ घर लेकर जाएगा. यहां हम आपको बता दें कि अमायरा की पोल खुलने वाली है.
Third party image reference
सिकंदर को पता चलने वाला है कि कुल्फी के साथ इतनी बड़ी हादसा किसी और की वजह से नहीं बल्कि अमायरा की वजह से हुआ था. और अब शुरू होगा ढेर सारा ड्रामा सिकंदर और अमायरा के बीच तकरार का और वह भी तब जब सिकंदर के साथ कुल्फी अपने घर लौटेगी. खैर अब नया कौन सा नया मोड़ लेकर आती है इस धारावाहिक की कहानी सिकंदर और अमायरा की तकरार के बाद, देखना होने वाला है वाकई बेहद दिलचस्प.
छोटे पर्दे की खबरें रोजाना पढ़ने के लिए आप हमें फॉलो करना ना भूलें. इस धारावाहिक में सिकंदर और कुल्फी की जोड़ी आपको कैसी लगती है हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं. धन्यवाद
Post A Comment:
0 comments: