धारावाहिक बेपनाह की कहानी में आए दिन कोई ना कोई मोड़ आती रहती है जो दर्शकों को ये धारावाहिक देखने के लिए मजबूर कर देती है. हम आपको बता दें कि ये धारावाहिक TRP की सूची से अक्सर बाहर ही रहता है लेकिन लोगों के दिलों में जगह जरूर बना चुका है. जोया और आदित्य की खट्टी मीठी तकरार देखकर हर कोई उनका दीवाना हो गया है. वही खबर अब आ रही है जिसे सुनने के बाद उनके फैंस जरूर खुशी से झूम उठेंगे.
Third party image reference
दरअसल यदि मीडिया की खबरों की मानें तो जल्द ही आदित्य जोया से अपने दिल का इजहार करने वाले हैं. यह तो हर कोई जानता ही है की आज कल जोया के पिता अरशद से शादी करने के लिए जोया पर दबाव डाल रहे हैं. वही खबरें है कि अरशद जोया से प्यार नहीं करता वह सिर्फ जोया की कंपनी को पाने के लिए शादी के लिए तैयार हुआ है. वही जोया इस शादी के लिए हां कर देगी क्योंकि वह आदित्य के पैरिस जाने की खबर से काफी दुखी हैं. लेकिन इसके बाद कुछ ऐसा होगा जिसकी आपको बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है.
Third party image reference
खबरों की मानें तो आदित्य को अरशद की नियत के बारे में पता चल जाएगा. और वह जोया समेत सभी लोगों को समझाने की कोशिश करेगा लेकिन कोई उसकी बात नहीं सुनेगा. तभी आदित्य जोया से अपने प्यार का इजहार कर देगा. अब सवाल तो यह है कि क्या सचमुच जोया के प्यार में एक बार फिर से पड़ गए हैं आदित्य या फिर अरशद से बचाने के लिए आदित्य खेल रहे हैं कोई नई खेल. इस धारावाहिक के आने वाले कड़ी वाकई होने वाले हैं बेहद दिलचस्प पर.
Third party image reference
छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड तक की खबरें रोजाना पढ़ने के लिए आप बैक टू बॉलीवुड को फॉलो करना ना भूलें. यदि आपको खबर पसंद आए तो लाइक करें और अपनी राय हमें कमेंट सेक्शन में बताएं
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: