अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड के रिलीज होने का हर कोई बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है जो अगले हफ्ते 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस को रिलीज होने जा रही है। फिल्म भारत की एक बेहद जबरदस्त ऐतिहासिक जीत की कहानी पर आधारित है जहां अक्षय कुमार हॉकी टीम के कोच का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। बता दें इस बार यह माना जा रहा है कि यह फिल्म अक्षय कुमार के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है और यह आज देखने को भी मिला।
Third party image reference
जी हां फिल्म का लोगों में इतना जबरदस्त क्रेज देखने को मिला कि फिल्म कि आज एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और ऐसा आज तक नहीं हुआ कि अक्षय कुमार की किसी भी फिल्म की पहले से टिकट बुक होना शुरू हो गई हो। अभी तो फिल्म को रिलीज होने में 5 दिन से भी ज्यादा बचे हैं जिस वजह से एडवांस बुकिंग का शुरू होना यह साबित करता है कि फिल्म इस बार ताबड़तोड़ कमाई करने वाली।
Third party image reference
वही सूत्रों के अनुसार पता लगा है कि अक्षय कुमार की यह फिल्म पूरे भारत में 3000 स्क्रीन पर रिलीज हो सकती है और छुट्टी के दिन होने की वजह से यह फिल्म पहले दिन तकरीबन 30 करोड़ की कमाई कर लेगी। और तो और लगातार शुक्रवार शनिवार और रविवार की छुट्टी होने की वजह से फिल्म काफी कम समय में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।
Third party image reference
बता दे अक्षय कुमार की फिल्म के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते भी रिलीज हो रही है। लेकिन एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह माना जा रहा है कि जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते से ज्यादा क्रेज लोगों में फिल्म गोल्ड के लिए है, जिस वजह से इस बार अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड जबरदस्त कमाई जरूर करेगी।
Post A Comment:
0 comments: