बेटी और बाप के पावन रिश्ते को दर्शाने के लिए कुछ पंक्तियां सुनाना चाहता हूं आप सभी को यदि पसंद आए तो कमेंट सेक्शन में हमें जरूर बताएं.
बेटी की हर ख्वाहिश पूरी नहीं होती, फिर भी बेटियां कभी अधूरी नहीं होती.
हर बेटी की पहचान होता है पिता, हर बेटी का अरमान होता है पिता, बेटियों के लिए पूरा आसमान होता है पिता.
Third party image reference
शायद आप समझ गए होंगे कि आज के आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं Star Plus पर प्रस्तुत होने वाला धारावाहिक कुल्फी कुमार बाजेवाला की. कुल्फी और सिकंदर का रिश्ता भी कुछ इसी प्रकार का ही है. धारावाहिक कुल्फी कुमार बाजेवाला में जहां तक आप सभी ने देखा कि कैसे कुल्फी के साथ हुआ बड़ा हादसा जहां पर कुल्फी का मिलन होने वाला था सिकंदर से लेकिन मिलन तो हुआ पर हादसे के साथ.
Third party image reference
जहां पर हुआ यह हादसा वहीं इस बार शुरू होगा शो की आने वाले ट्रैक मैं कुल्फी के हॉस्पिटल की कहानी भी. लेकिन यहां पर बस यही नहीं बल्कि असली मजा तो तब आएगा जब आप सभी दर्शक देखेंगे हमारे रिपोर्ट की हेड लाइन में जहां हमने लिखा है कि लवली की होगी दर्दनाक मौत और तेवर है इसकी असली वजह. हम आपको बता दें कि ऐसा बहुत जल्द होने वाला है. ऐसा कहना हमारा नहीं बल्कि इस धारावाहिक के जानकारों का है. क्योंकि जहां पर देवर ने लिया है फैसला मिंटी से शादी करने का ताकि रह सके लवली के करीब.
Third party image reference
तो वही खबरें यह भी है की तेवर के सामने आ जाएगा सच की अमायरा नहीं है सिकंदर की बेटी बल्कि वो है तेवर की बेटी. जैसे ही ये सच आएगा तेवर के सामने तो तेवर करेगा लवली को ब्लैकमेल. खबरों की माने तो तेवर से परेशान और सिकंदर के डर के मारे लवली देगी अपनी जान. और यहां पर दिखाया जाएगा लवली के मौत का ट्रैक. जो बदलेगा इस धारावाहिक की कहानी और वह भी सिर्फ और सिर्फ तेवर की ही वजह से. अब कैसे होगी लवली की दर्दनाक मौत देखना होने वाला है बेहद दिलचस्प.
छोटे पर्दे की खबरें रोजाना पढ़ने के लिए आप हमें फॉलो करना ना भूले. आपको सिकंदर और कुल्फी की जोड़ी कैसी लगती है हमें कमेंट करके जरूर बताएं. धन्यवाद
Post A Comment:
0 comments: