कुल्फी कुमार बाजेवाला- कुल्फी ने खुद बताया सिकंदर को अपना सच, खुल गया रिश्ते का राज - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

कुल्फी कुमार बाजेवाला- कुल्फी ने खुद बताया सिकंदर को अपना सच, खुल गया रिश्ते का राज

Star Plus पर प्रस्तुत होने वाला धारावाहिक कुल्फी कुमार बाजेवाला की. कुल्फी और सिकंदर का रिश्ता भी कुछ इसी प्रकार का ही है. यदि आप इस धारावाहिक के रोजाना के दर्शक हैं तो इस धारावाहिक में जल्द आने वाला है कई सारे ड्रामे. जहां पर छोटी सी कुल्फी ने ले लिया है एक बहुत बड़ा फैसला.

<-- ADVERTISEMENT -->


बेटी और बाप के पावन रिश्ते को दर्शाने के लिए कुछ पंक्तियां सुनाना चाहता हूं आप सभी को यदि पसंद आए तो कमेंट सेक्शन में हमें जरूर बताएं.
मुझे इतनी फुर्सत कहां कि मैं तक़दीर का लिखा देखूं, बस बेटी की मुस्कुराहट देख कर समझ जाता हूं कि मेरी तक़दीर बुलंद है…
शायद आप समझ गए होंगे कि आज के आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं Star Plus पर प्रस्तुत होने वाला धारावाहिक कुल्फी कुमार बाजेवाला की. कुल्फी और सिकंदर का रिश्ता भी कुछ इसी प्रकार का ही है. यदि आप इस धारावाहिक के रोजाना के दर्शक हैं तो इस धारावाहिक में जल्द आने वाला है कई सारे ड्रामे. जहां पर छोटी सी कुल्फी ने ले लिया है एक बहुत बड़ा फैसला.


Third party image reference
फैसला जो काफी कुछ बदल सकता है सिकंदर के साथ कुल्फी का रिश्ता भी. हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस धारावाहिक के आने वाले एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कई राजों का खुलासा, जिसमें से एक होने वाला है कुल्फी के लड़की होने का सच भी. तो चलिए दोस्तों बताते हैं कि ऐसा होगा कैसे. दरअसल कुल्फी ने रब से यह वादा किया है कि यदि उन्होंने डेविड के चंगुल से बचाकर सिकंदर तक पहुंचा दिया तो वह खुद अपनी सच्चाई पिताजी को बता देगी कि वह एक लड़का नहीं बल्कि एक लड़की है.


Third party image reference
तो वहीं इस धारावाहिक के आने वाला एपिसोड सब कुछ बदलने वाला है जहां आप देखेंगे कि डेविड के घर से भागने के बाद ही जैसे-तैसे हो ही जाएगा कुल्फी का मिलन सिकंदर से और घर लौटने के बाद वह सिकंदर को अपनी पहचान बताने का फैसला लेगी. खैर अब क्या नया मोड़ लेने वाली है इससे धारावाहिक की कहानी. कुल्फी का यह राज सिकंदर के साथ उसके रिश्ते पर क्या असर डालता है देखना बेहद दिलचस्प होगा.


Third party image reference
छोटे पर्दे की खबरें रोजाना पढ़ने के लिए आप हमें फॉलो करना ना भूलें. इस धारावाहिक से जुड़ी आप अपने विचार हमारे साथ साझा करें. धन्यवाद


<-- ADVERTISEMENT -->

backtobollywood

Entertainment

latest

TV Serials

Post A Comment:

0 comments: