STAR PLUS: छोटे पर्दे पर आप सभी दर्शकों का लोकप्रिय धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों TRP के सूची में 6 स्थान पर अपना जगह बनाने में सफल हो पाया है. अपनी बेहतरीन कहानी और आप सभी दर्शकों की वजह से इस धारावाहिक ने कामयाबी हासिल की है. इन सबसे हटकर यदि हम बात करें इस धारावाहिक में चल रहे कहानी की.
Third party image reference
ये रिश्ता क्या कहलाता है इस सीरियल की कहानी में आज तक हमने और आपने कार्तिक और नायरा की जिंदगी में बहुत सारी मुश्किलें देखी है लेकिन अब जाकर शुरुआत होगी ढेर सारे ड्रामे की क्योंकि आशी नाम की एक नई मुसीबत इनकी जिंदगी में आज चुकी है. तो चलिए आपको रूबरू करवाते हैं इस नई खबर के जरिए कि आखिरकार कौन है यह आशी, क्या है उसकी पहचान आखिर किस मकसद से वह गोयनका परिवार में आई है. यह बात तो साफ हो चुकी है कि आशी को स्वर्णा मां ने बुलाया है अपने एक खास मकसद के चलते, कार्तिक से उसकी शादी करवाने के लिए ताकि नायरा हमेशा के लिए उससे दूर हो जाए.
Third party image reference
वही शो के आने वाली कड़ी में आप देखेंगे आशी सिर्फ स्वर्णा के लिए ही नहीं बल्कि अपने मकसद को अंजाम देने के लिए भी आई है. वह मकसद है Goenka House की बहू बनना, कार्तिक के प्यार के लिए नहीं बल्कि उनकी संपत्ति के लिए उनकी दौलत शोहरत के लिए अब जाकर यह राज खुलेगा नायरा के सामने,क्या आशी अपने मकसद में कामयाब हो पाएगी हमें कमेंट करके बताइए.
Third party image reference
Post A Comment:
0 comments: