"बेटी की ख्वाहिश कभी पूरी नहीं होती लेकिन बेटियां कभी अधूरी नहीं होती. हर बेटी का पहचान होता है पिता, बेटी का अरमान होता है पिता. बेटियों के लिए पूरा आसमान होता है पिता. "
शायद आप समझ गए होंगे कि आज के आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं Star Plus पर प्रस्तुत होने वाला धारावाहिक कुल्फी कुमार बाजेवाला की. कुल्फी और सिकंदर का रिश्ता भी कुछ इसी प्रकार का ही है. आए दिन इस धारावाहिक में एक के बाद एक नया धमाका देखने को मिल रहा है. जैसा कि आप सभी दर्शक देख पा रहे होंगे कि कैसे इस धारावाहिक में डेविड कुल्फी के लिए एक शैतान बनते जा रहे हैं.
Third party image reference
क्योंकि कुल्फी के सामने यह सच आ गया है कि डेविड उसके पिता नहीं हैं और वह कुल्फी को बंदी बनाकर अपनी बीमार पत्नी का बच्चा बनाकर लेकर आया है. जी हां हम आपको याद दिला दें कि एक हादसे में सुजैन ने अपने बच्चे को खो दिया था. और जिसकी वजह से उसकी दिमागी हालत पूरी तरह से खराब हो गई है और आप सभी दर्शक इस धारावाहिक में देख पा रहे होंगे कि कैसे वह हर बार अजीब-अजीब हरकतें करती नजर आ रही हैं.
Third party image reference
इस धारावाहिक के जानकारों की मानी जाए तो कहा जा रहा है कि कुल्फी को देखने के बाद सुजैन एक बार फिर से अजीब हरकतें करने लगेंगी जिसे देखकर कुल्फी काफी डर जाएगी. यानी हम कह सकते हैं कि डेविड के बाद अब सुजैन कुल्फी के लिए एक नई परेशानी लेकर आने वाली है. क्योंकि अब यहां पर सुजैन को लेकर कुल्फी को काफी डर लगने वाला है. अब बेचारी कुल्फी इन सभी परेशानियों को किस तरह से निकल पाएंगी यह देखना बेहद खास होगा आने वाले कड़ी में.
Third party image reference
छोटे पर्दे की धारावाहिक की खबरें रोजाना पढ़ने के लिए आप हमें फॉलो करना ना भूलें. यदि आपको हमारी ख़बरें पढ़ना पसंद है तो लाइक जरूर करें. धन्यवाद
Post A Comment:
0 comments: