14 साल छोटी मुग्धा गोडसे को डेट कर रहे हैं राहुल देव, इन कपल्स के बीच भी है उम्र का फासला - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

14 साल छोटी मुग्धा गोडसे को डेट कर रहे हैं राहुल देव, इन कपल्स के बीच भी है उम्र का फासला

14 साल छोटी मुग्धा गोडसे को डेट कर रहे हैं राहुल देव, इन कपल्स के बीच भी है उम्र का फासला

<-- ADVERTISEMENT -->


मुग्धा गोडसे और राहुल देव कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों के बीच 14 साल का अंतर है. हालांकि इन दोनों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता. मुग्धा गोडसे और राहुल देव ही नहीं कई ऐसे बॉलीवुड कपल है जिनके बीच उम्र का बहुत ज्यादा फासला है.

bollywood-couple-age-gap-like-actors-mugdha-godse-and-rahul-dev

करीना कपूर और सैफ अली खान की जोड़ी लोगों को बहुत अच्छी लगती है. लेकिन इन दोनों के बीच उम्र में 10 साल का अंतर है. सैफ की पहली पत्नी अमृता भी उनसे उम्र में काफी बड़ी थी.

bollywood-couple-age-gap-like-actors-mugdha-godse-and-rahul-dev

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सुपरस्टार कमल हासन और उनकी पत्नी सारिका के बीच भी काफी अंतर था. कमल हासन ने 34 साल की उम्र में 28 साल की सारिका को अपनी पत्नी बनाया.

 राजेश खन्ना  डिंपल कपाड़िया

राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के बीच 15 साल का फासला था. शादी के वक्त डिंपल कपाड़िया 16 साल की थी. जबकि राजेश खन्ना 31 साल के थे.

संजय दत्त मान्यता दत्त

संजय दत्त और मान्यता दत्त के बीच उम्र में 20 साल का फासला है. मान्यता संजय दत्त की तीसरी पत्नी है.

कबीर बेदी

कबीर बेदी ने 70 साल की उम्र में 29 साल छोटी परवीन दोसांझ के साथ चौथी बार शादी की है. कबीर बेदी की पूजा बेदी भी परवीन से 4 साल बड़ी है.

 मिलिंद सोमन अंकिता कवर

मिलिंद सोमन और अंकिता कवर के बीच भी काफी अंतर है. मिलिंद सोमन 53 साल के हैं तो वही अंकिता 27 साल की है.


<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: