कोरोना को लेकर फिल्म बनाने के लिए निर्माताओं में मची होड़, कोरोना प्यार है टाइटल की बनेगी फिल्म - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

कोरोना को लेकर फिल्म बनाने के लिए निर्माताओं में मची होड़, कोरोना प्यार है टाइटल की बनेगी फिल्म

कोरोना को लेकर फिल्म बनाने के लिए निर्माताओं में मची होड़, कोरोना प्यार है टाइटल की बनेगी फिल्म

<-- ADVERTISEMENT -->


कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया थम सी गई है. लोगों में खौफ हैं. लोगों से बचाव के लिए जागरुकता फैलाई जा रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है. भारत में 100 से ज्यादा लोग इस संक्रमण का शिकार हो चुके हैं.

 There-is-a-competition-among-the-makers-to-make-a-film-about-Corona-Corona-Pyaar-Hai-title-film-will-be-made

कोरोना वायरस की वजह से फिल्म इंडस्ट्री को भी काफी नुकसान हो रहा है. लेकिन कुछ बॉलीवुड निर्माता इस मौके को भुनाने में लगे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस महामारी पर फिल्म के नाम को रजिस्टर करवाया जा रहा है, जिनमें से एक नाम है कोरोना प्यार है.

 There-is-a-competition-among-the-makers-to-make-a-film-about-Corona-Corona-Pyaar-Hai-title-film-will-be-made

कृषिका लुल्ला ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा- फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है. यह एक लव स्टोरी होगी. जैसे ही सब कुछ सही हो जाएगा, प्रोजेक्ट शुरू हो जाएगा. वहीं कुछ निर्माताओं ने डेडली कोरोना नाम को भी रजिस्टर करवाया है.

 There-is-a-competition-among-the-makers-to-make-a-film-about-Corona-Corona-Pyaar-Hai-title-film-will-be-made

ऐसा भी बताया जा रहा है कि कोरोना प्यार है... टाइटल रितिक रोशन की फिल्म कहो ना प्यार है से प्रेरित है. हालांकि कोरोना की वजह से जिस तरह से लोगों की जान जा रही है, उसके चलते इस तरह का टाइटल बिल्कुल भी सही नहीं लगता है. 


<-- ADVERTISEMENT -->

Corona Virus

Offbeat

Post A Comment:

0 comments: