रामायण ही नहीं इन मशहूर धारावाहिकों की भी हुई वापसी, जाने नाम और प्रसारण का समय - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

रामायण ही नहीं इन मशहूर धारावाहिकों की भी हुई वापसी, जाने नाम और प्रसारण का समय

रामायण ही नहीं इन मशहूर धारावाहिकों की भी हुई वापसी, जाने नाम और प्रसारण का समय

<-- ADVERTISEMENT -->


दूरदर्शन पर एक बार फिर से रामायण का प्रसारण होने जा रहा है. रामायण को दोबारा से प्रसारित करने की मांग लोगों ने की थी. कलर्स पर भी कई पुराने लोकप्रिय कार्यक्रमों को फिर से प्रसारित करने का फैसला किया गया है, ताकि घरों में रहकर लोग अपना मनोरंजन कर सके.

apart-from-ramayan-bigg-boss-13-belan-wali-bahu-bhaag-bakool-bhaag-dil-se-dil-se-shakti-have-also-re-telecast

चैनल से मिली जानकारी के मुताबिक, जिस समय चैनल पर पिछले दिन के शो के रिपीट टेलीकास्ट प्रसारित होते थे अब उनकी जगह पुराने बंद हो चुके शो बेलन वाली बहू, भाग बकुल भाग और दिल से दिल तक को प्रसारित किया जाएगा. यह शो शाम 5:00 बजे से 6:00 बजे तक प्रसारित होंगे.

apart-from-ramayan-bigg-boss-13-belan-wali-bahu-bhaag-bakool-bhaag-dil-se-dil-se-shakti-have-also-re-telecast

दिल से दिल तक का प्रसारण 6:00 बजे से किया जाएगा, जिसमें सिद्धार्थ और रश्मि की प्यार भरी कहानी दिखाई देगी. इसके बाद कुछ कार्यक्रमों का प्रसारण अपने पुराने समय अनुसार ही किया जाएगा. वहीं बिग बॉस के 13वें सीजन का प्रसारण रात 10:00 बजे से होगा.

apart-from-ramayan-bigg-boss-13-belan-wali-bahu-bhaag-bakool-bhaag-dil-se-dil-se-shakti-have-also-re-telecast

वायकोम 18 टीम की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि इस समय देश बुरे हालातों से गुजर रहा है. ऐसे में हम लोग दर्शकों को राहत पहुंचाने के लिए कॉमेडी, ड्रामा, रोमांस आदि श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ सामग्री पेश करना चाहते हैं, ताकि महामारी से उबरने की कोशिश कर रहे लोगों के साथी बन सके.


<-- ADVERTISEMENT -->

TV Celebs

TV Serials

Post A Comment:

0 comments: