Also Read

चांदी की घंटी बजाकर नीता अंबानी ने करवाई थी ईशा की ग्रैंड एंट्री, देखें कुछ तस्वीरें

भारत के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपनी इकलौती बेटी ईशा अंबानी की शादी में कोई कसर नहीं छोड़ी। ईशा की शादी ब

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,316,692

पॉलिथीन से चेहरा ढक शेफाली शाह ने बताया कोरोना वायरस से होगी ऐसी हालत

पॉलिथीन से चेहरा ढक शेफाली शाह ने बताया कोरोना वायरस से होगी ऐसी हालत

<-- ADVERTISEMENT -->






मशहूर एक्ट्रेस शेफाली शाह ने कोरोना के संक्रमण के बाद पीड़ित की हालत को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. शेफाली शाह ने इस वीडियो में अपने चेहरे को पॉलिथीन से ढककर बताया कि कोरोना के दुष्परिणाम कैसे होते हैं. उन्होंने साथ ही लोगों को यह भी चेतावनी दी कि वह इसे ट्राई करने की कोशिश ना करें.

Shefali-Shah-covered-with-polythene-told-that-corona-virus-will-be-such-a-condition

शेफाली शाह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनका पूरा चेहरा पॉलिथीन से ढका हुआ है. वह इस हालत में वीडियो रिकॉर्ड करती हुई नजर आ रही है. उन्होंने कहा- यह बिल्कुल वैसा है जैसा हम क्वॉरेंटाइन के दौरान फील कर रहे हैं. बिल्कुल इसी तरह हमारे फेफड़े भी महसूस करते हैं.
Shefali-Shah-covered-with-polythene-told-that-corona-virus-will-be-such-a-condition

जब हम पर कोरोना अटैक करता है. हमारे पास कोई और ऑप्शन नहीं है. ऐसे ही रहना होगा. आप अपनों की सुरक्षा के लिए घर पर रहे क्योंकि घर से बाहर निकलने वाले एक भी व्यक्ति को संक्रमण हुआ तो यह जंगल की आग की तरह फैल जाएगा जो भी फैल चुका है.

Shefali-Shah-covered-with-polythene-told-that-corona-virus-will-be-such-a-condition

अगर यह वार्निंग भी काफी नहीं है तो पता नहीं आप लोग कैसे समझ पाएंगे. मैं सांस भी नहीं ले पा रही हूं. अगर यह फैल गया तो ऐसे कई लोग जिन्हें हम प्यार करते हैं वह सांस नहीं ले पाएंगे और हो सकता है कि इस वजह से लोगों की मौत भी हो जाए. यह वीडियो देखकर लोगों की प्रतिक्रियाएं बहुत ही चौंकाने वाली है.

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

Corona Virus

Offbeat

No Related Post Found

Post A Comment:

0 comments: