मशहूर एक्ट्रेस शेफाली शाह ने कोरोना के संक्रमण के बाद पीड़ित की हालत को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. शेफाली शाह ने इस वीडियो में अपने चेहरे को पॉलिथीन से ढककर बताया कि कोरोना के दुष्परिणाम कैसे होते हैं. उन्होंने साथ ही लोगों को यह भी चेतावनी दी कि वह इसे ट्राई करने की कोशिश ना करें.
शेफाली शाह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनका पूरा चेहरा पॉलिथीन से ढका हुआ है. वह इस हालत में वीडियो रिकॉर्ड करती हुई नजर आ रही है. उन्होंने कहा- यह बिल्कुल वैसा है जैसा हम क्वॉरेंटाइन के दौरान फील कर रहे हैं. बिल्कुल इसी तरह हमारे फेफड़े भी महसूस करते हैं.
जब हम पर कोरोना अटैक करता है. हमारे पास कोई और ऑप्शन नहीं है. ऐसे ही रहना होगा. आप अपनों की सुरक्षा के लिए घर पर रहे क्योंकि घर से बाहर निकलने वाले एक भी व्यक्ति को संक्रमण हुआ तो यह जंगल की आग की तरह फैल जाएगा जो भी फैल चुका है.
अगर यह वार्निंग भी काफी नहीं है तो पता नहीं आप लोग कैसे समझ पाएंगे. मैं सांस भी नहीं ले पा रही हूं. अगर यह फैल गया तो ऐसे कई लोग जिन्हें हम प्यार करते हैं वह सांस नहीं ले पाएंगे और हो सकता है कि इस वजह से लोगों की मौत भी हो जाए. यह वीडियो देखकर लोगों की प्रतिक्रियाएं बहुत ही चौंकाने वाली है.
Post A Comment:
0 comments: