कोरोना वायरस की वजह से मुंबई में मॉल, सिनेमा घर, स्कूल आदि सभी भीड़ वाले इलाके बंद है जिसकी वजह से मुंबई की सड़कों पर ट्रैफिक नहीं है. इसी बीच मुंबई की सुनसान सड़कों को देखकर दिव्यांका त्रिपाठी ने एक ट्वीट किया और कहा- यह मेट्रो रेल के काम के लिए बहुत सुनहरा मौका है. हालांकि उनके लिए इस तरह का ट्वीट करना भारी पड़ गया और उन्हें माफी मांगनी पड़ी और बाद में उन्होंने ट्विट भी डिलीट कर दिया.
मुंबई की सड़कों पर निकली दिव्यांका ने एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया- इतने कम ट्रैफिक के साथ मुंबई की सड़कें, यह एक मौके की तरह है, जल्द से जल्द मेट्रो, ओवरब्रिज और सड़कों के काम को पूरा कर लिया जाए. लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने दिव्यांका त्रिपाठी को ट्रोल करना शुरू कर दिया, जिसके बाद उन्होंने ट्वीट को डिलीट कर दिया और फिर माफी भी मांग ली .
इससे पहले ही उनका यह ट्वीट काफी वायरल हो गया था. दिव्यांका त्रिपाठी ने माफी मांगते हुए लिखा- हम सब इंसान हैं और गलतियां करते रहते हैं. सोशल मीडिया की हिंसक दुनिया में सबसे अहम सवाल यह है कि अगर कोई अपनी गलती मान कर उसे सुधारने के लिए माफी मांग रहा है तो क्या आप उसे माफ करके आगे बढ़ने देगे. क्या हर चीज खबर और तर्क के लिए ही होनी चाहिए. उसमें मानवता कहां है. बता दें कि देश में कोरोना वायरस के 143 से ज्यादा मामले सामने आए हैं जिनमें 3 लोगों की मौत हो चुकी है.
Post A Comment:
0 comments: