तमिल एक्टर और डायरेक्टर विसू का 74 की उम्र में निधन, लंबे वक्त से थे बीमार - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

तमिल एक्टर और डायरेक्टर विसू का 74 की उम्र में निधन, लंबे वक्त से थे बीमार

तमिल एक्टर और डायरेक्टर विसू का 74 की उम्र में निधन, लंबे वक्त से थे बीमार

<-- ADVERTISEMENT -->



तमिल फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर और एक्टर विसु का 74 की उम्र में हुआ निधन। बीते रविवार को चेन्नई में इनका निधन हुआ है और वह 74 साल के थे। लंबे वक्त से ये एक्टर बीमारी से जूझ रहे थे।

visu


इनके अचानक निधन से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल छाया हुआ है। यह अभिनेता और डायरेक्टर काफी दिलवाले हुआ करते थे। इन्होंने अपने जीवन काल में आर्थिक रूप से कई लोगों की मदद की है।
visu


साल में करीब 10 शादियां अपने पैसों से करवाते थे ये एक्टर। एक्टर और राजनीतिक खुशबू सुंदर ने कहा कि वह एक ऐसे इंसान थे जिन्हे पैसों और समय की कद्र थी। Visu को पता होता था कि कम बजट में कैसे एक बेहतरीन फिल्म बनानी है, और इनकी ज्यादातर फिल्मों में महिला सशक्तिकरण दिखता था।
visu


<-- ADVERTISEMENT -->

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: