Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

रामायण के इस एपिसोड को बनाने पर रामानंद सागर पर चला था 10 साल तक केस, जाने कई अनसुने किस्से

रामायण के इस एपिसोड को बनाने पर रामानंद सागर पर चला था 10 साल तक केस, जाने कई अनसुने किस्से

<-- ADVERTISEMENT -->




दूरदर्शन पर फिर से रामायण और महाभारत का प्रसारण शुरू हो गया है. रामायण का पहला एपिसोड सुबह 9 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9 बजे प्रसारित होगा. जब से लोगों को रामायण और महाभारत के दोबारा प्रसारण की जानकारी मिली तो ट्विटर पर #Ramayan और #Mahabharat ट्रेंड करने लगा.

know-interesting-facts-about-ramanand-sagar-tv-serial-ramayan-re-telecast-in-lockdown-due-to-covid-19-coronavirus

रामानंद सागर के निर्देशन में बनी रामायण और बी आर चोपड़ा के निर्देशन में बनी महाभारत को भारत में बहुत पसंद किया गया. रामायण के 78 एपिसोड पूरे होने के बाद दर्शकों ने लव कुश की कहानी की मांग की थी जिसके लिए रामानंद सागर तैयार नहीं थे. उन्होंने कहा था कि अगर वह लव कुश की कहानी बनाएंगे तो वह एक काल्पनिक कहानी होगी.

know-interesting-facts-about-ramanand-sagar-tv-serial-ramayan-re-telecast-in-lockdown-due-to-covid-19-coronavirus

इस कहानी के टीवी पर आते ही कई विवाद खड़े हुए जिस वजह से रामानंद सागर पर 10 साल तक कोर्ट केस चला था. जब रामायण में रावण की मृत्यु होती है तो रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी के गांव में शोक मनाया गया था. बता दें कि 80 के दशक में रामायण में कई स्पेशल इफेक्ट देखने को मिले. जैसे हनुमान का संजीवनी जड़ी बूटी लाना और पुष्पक विमान का उड़ना.

know-interesting-facts-about-ramanand-sagar-tv-serial-ramayan-re-telecast-in-lockdown-due-to-covid-19-coronavirus

रामायण को विश्व भर में 65 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा. सीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने जैसे किरदार को जीवंत कर दिया. रामायण की शूटिंग लगातार पांच सौ पचास से ज्यादा दिनों तक चली थी.

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

TV Celebs

TV Serials

Post A Comment:

0 comments: