कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में अफरा-तफरी मची हुई है. इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2 लाख से ऊपर पहुंच चुकी है. जबकि 9000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में भी कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रभाव चीन के बाद इटली में देखने को मिल रहा है.
कोरोना वायरस की तरह वजह से जहां एक तरफ दुनिया ठप हो गई है, वहीं दूसरी तरफ 14 लोग ऐसे थे जिन्हें इस बारे में कुछ भी पता नहीं था और जब उन्हें पता चला तो वह फूट-फूट कर रोने लगे. यह 14 लोग कोई और नहीं बल्कि जर्मनी के मशहूर रियलिटी शो बिग ब्रदर के प्रतिभागी है.
जर्मनी के कोलोन में बने इस शो के 14 कंटेस्टेंट को घर के अंदर होने की वजह से इन लोगों को बाहर की दुनिया में क्या चल रहा है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. यह सभी लोग पिछले 1 महीने से ज्यादा समय से घर के अंदर हैं. जब उन्हें पता चला कि पूरी दुनिया कोरोला वायरस से जूझ रही है तो सभी फूट-फूट कर रोने लगे.
जर्मनी में 13 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं. जबकि 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. बॉलीवुड सितारे भी कोरोना वायरस के खतरे से डरे हुए हैं और अपना समय घर में बिता रहे हैं. फिल्मों और सीरियलों की शूटिंग को भी बंद कर दिया गया है.
Post A Comment:
0 comments: