बॉलीवुड में सफलता पाने के बाद लोगों की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है. यह सितारे शानो-शौकत से जिंदगी जीते हैं. लेकिन कई बार इन सितारों की जिंदगी में ऐसा दौर आता है जब यह बुरी तरह से कंगाल हो जाते हैं. कई ऐसे सितारे रहे जिन्होंने अपनी जिंदगी शानो-शौकत से जी. लेकिन अंतिम दिनों में उनकी हालत बद से बदतर हो गई.
70 और 80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री परवीन बॉबी एक समय अपनी खूबसूरती से सब के दिलों पर राज करती थी. लेकिन अंतिम समय में वह मानसिक बीमारी का शिकार थी. उनकी मौत के दो दिन बाद उनके शव को घर से बाहर निकाला गया था.
मीना कुमारी की खूबसूरती का हर कोई दीवाना हुआ करता था. लेकिन मीना कुमारी अंतिम दिनों में आर्थिक तंगी का शिकार हो गई थी. उनकी मौत के समय हॉस्पिटल में पेमेंट जमा करने के पैसे भी नहीं थे.
मशहूर एक्ट्रेस दिव्या भारती ने बहुत कम उम्र में ही बहुत ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर ली थी. दिव्या भारती की अचानक से मौत की खबर से सब हैरान रह गए थे. आज तक उनकी मौत से पर्दा नहीं उठा.
मशहूर मॉडल गीतांजलि नागपाल की मौत बहुत ही दर्दनाक रही. गीतांजलि को दिल्ली में भीड़भाड़ वाले इलाके में भीख मांगते हुए भी देखा गया था.
विम्मी की मौत के समय उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी. उनको शमशान तक रिक्शे से पहुंचाया गया था. उन्हें कंधा देने के लिए 4 लोग भी नहीं थे.
Post A Comment:
0 comments: