इस विलेन ने अपने कर्मचारियों के लिए दिखाई दरियादिली, एडवांस में दे दी इतने महीने की सैलरी - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

इस विलेन ने अपने कर्मचारियों के लिए दिखाई दरियादिली, एडवांस में दे दी इतने महीने की सैलरी

इस विलेन ने अपने कर्मचारियों के लिए दिखाई दरियादिली, एडवांस में दे दी इतने महीने की सैलरी

<-- ADVERTISEMENT -->


कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में सभी काम ठप पड़ गए हैं. लाखों की संख्या में लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. मरने वालों का आंकड़ा 15000 के पार पहुंच चुका है. भारत में भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 500 हो गई है. इस वायरस की वजह से देश की अर्थव्यवस्था पर भी बहुत असर पड़ा है. नौकरी पेशा लोगों को काफी मुश्किल हो रही है .

coronavirus-outbreak-prakash-raj-has-paid-his-staff-their-advance-salaries-till-may

coronavirus-outbreak-prakash-raj-has-paid-his-staff-their-advance-salaries-till-may

सरकार ने दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों को निशुल्क राशन और अन्य सहायता देने की बात कही है. फिल्मी सितारे भी इस संकट की घड़ी में मदद के लिए आगे आए हैं और अपने साथ काम करने वाले छोटे मजदूरों और कर्मचारियों की मदद कर रहे हैं .अभिनेता प्रकाश राज ने अपने प्रोडक्शन हाउस और फिल्मों में काम करने वाले लोगों की मदद के लिए योगदान दिया है, जिस वजह से हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.

coronavirus-outbreak-prakash-raj-has-paid-his-staff-their-advance-salaries-till-may

प्रकाश राज ने अपने स्टाफ और फिल्म क्रू के लोगों को 2 महीने की सैलरी एडवांस में ही दे दी है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा है कि अगर किसी व्यक्ति को किसी चीज की जरूरत पड़ती है तो वह उसके लिए खड़े रहेंगे. प्रकाश राज ने यह जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके दी.

coronavirus-outbreak-prakash-raj-has-paid-his-staff-their-advance-salaries-till-may

उन्होंने लिखा- जनता कर्फ्यू मेरे जमा फंड की ओर देखो. मेरे फार्म्स, घर, फिल्म प्रोडक्शन, संस्था और निजी स्टाफ से जुड़े सभी लोगों को मई तक की एडवांस सैलरी दे दी है. साथ ही उन्होंने अपने फैंस से भी अपील की है कि वह जरूरतमंद लोगों की मदद करें. यह समय एक दूसरे के लिए खड़े होने का है.


<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Corona Virus

Post A Comment:

0 comments: