नए प्रोजेक्ट के लिए धूम्रपान का सेवन करेगी ये अभिनेत्री
टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री हिना खान का रांझणा गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। ये गाना अर्जित सिंह ने बहुत प्यार से गाया। इससे पहले ये दोनो बिग बॉस शो का हिस्सा बने थे।
सूत्रों के मुताबिक हिना को एक नया प्रोजेक्ट मिला है जिसमें वह धूम्रपान का सेवन करती नजर आएगी।
बहुत कम लोग को ये पता है की हिना आस्थमा पीड़ित बीमारी से लड़ रही है। एक इंटरव्यू के द्वारन हिना ने बताया की मैंने डेमेज्ड सीजन 2 में सिगरेट का उपयोग किया क्योंकि मुझे अपनी भूमिका को खास बनाना था। इसीलिए उनको ऐसे करते देखा गया है।
हिना ने आगे कहा मै तो धूम्रपान के खिलाफ हु लेकिन मेरे किरदार के लिए मुझे ऐसा करना पड़ रहा है। शो में कुछ ऐसे सीन आपको देखने को मिलेंगे जिसमें मै सिगरेट पीती दिखाई दूगी।
हेल्थ इश्यूज होने के बावजूद भी हिना ने अपने वेब शो के खातिर ऐसा करना जरूरी समझा। हिना की तारीफ में शब्द कम पड़ जायेगे। अगर कोई दूसरा उनकी जगह होता तो ऐसा नही कर पाता।
Post A Comment:
0 comments: