मेरी मां ही सबसे बड़ी दौलत है! ज़ेवर गिरवी रखकर इस अभिनेता के लिए खरीदी कार - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

मेरी मां ही सबसे बड़ी दौलत है! ज़ेवर गिरवी रखकर इस अभिनेता के लिए खरीदी कार

Parth Samthaan.

<-- ADVERTISEMENT -->


Parth Samthaan
इस दुनिया में बिना किसी स्वार्थ के प्यार सिर्फ एक मां ही कर सकती है। हालात बुरे भी रहे तो एक मां अपने बेटे को अमीर बनाकर रखती है। इस दुनिया में जो भी दौलत और शोहरत रहती है वह एक मां ही होती है। इस अभिनेता को भी ऊपर वाले से कुछ नही चाहिए क्योंकि अपनी मां को ही वह सबसे बड़ी दौलत मानता है।
Parth Samthaan

पार्थ समथान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज़्यादा सुर्खिया बटोर रहे है। पार्थ की मां ने अपने ज़ेवर गिरवी रखकर उनके लिए एक नयी कार खरीदी है। पार्थ का ये दिन उनकी जिंदगी का सबसे अच्छा और बेस्ट था।पार्थ चाहे तो कितनी भी महगी कार खरीदने की ताकत रख सकते है लेकिन मां की दी हुई चीज की तुलना किसी से नही की जा सकती। पार्थ को अपनी मां का दिया हुआ ये गिफ्ट हमेशा के लिए याद रहेगा।
Parth Samthaan
वैसे पार्थ इन दिनों दुनिया के नंबर 1 शो कसौटी जिंदगी की सीजन 2 में दिखाई दे रहे है। उनकी फिस भी लाखों में है। वह दूसरों से थोड़े अलग है इसीलिए पार्थ आज कामयाब है।


<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: