इस दुनिया में बिना किसी स्वार्थ के प्यार सिर्फ एक मां ही कर सकती है। हालात बुरे भी रहे तो एक मां अपने बेटे को अमीर बनाकर रखती है। इस दुनिया में जो भी दौलत और शोहरत रहती है वह एक मां ही होती है। इस अभिनेता को भी ऊपर वाले से कुछ नही चाहिए क्योंकि अपनी मां को ही वह सबसे बड़ी दौलत मानता है।
पार्थ समथान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज़्यादा सुर्खिया बटोर रहे है। पार्थ की मां ने अपने ज़ेवर गिरवी रखकर उनके लिए एक नयी कार खरीदी है। पार्थ का ये दिन उनकी जिंदगी का सबसे अच्छा और बेस्ट था।पार्थ चाहे तो कितनी भी महगी कार खरीदने की ताकत रख सकते है लेकिन मां की दी हुई चीज की तुलना किसी से नही की जा सकती। पार्थ को अपनी मां का दिया हुआ ये गिफ्ट हमेशा के लिए याद रहेगा।
वैसे पार्थ इन दिनों दुनिया के नंबर 1 शो कसौटी जिंदगी की सीजन 2 में दिखाई दे रहे है। उनकी फिस भी लाखों में है। वह दूसरों से थोड़े अलग है इसीलिए पार्थ आज कामयाब है।
Post A Comment:
0 comments: