देव आनंद अपने जमाने के बहुत बड़े सुपरस्टार रहे. दुनिया उनकी दीवानी थी. लड़कियां उनकी एक झलक पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती थी. उनको लेकर लोगों के दिलों में जो दीवानगी थी, वह शायद ही आज कहीं देखने को मिले. आज देव आनंद की पुण्यतिथि है. देव आनंद एक ऐसे अभिनेता थे जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता.
देव आनंद ने बतौर अभिनेता पहली बार फिल्म हम एक हैं में काम किया था. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग बहुत ही लाजवाब थी और उनकी बहुत सराहना भी हुई थी. देव आनंद की जितनी तारीफ होती थी उनकी आलोचना करने वाले भी कम नहीं थे. कई बार तो लोगों ने यहां तक कहा कि उन्हें काम छोड़ देना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि देव आनंद का सफेद शर्ट पर काला कोट पहनने का स्टाइल बहुत ट्रेंड हुआ था.
लेकिन इसी वजह से सार्वजनिक जगहों पर काला कोट पहनने पर बैन लगा दिया गया था. कई लड़कियों ने उनके लिए अपनी जान गवां दी. ऐसा भी कहा जाता है कि फिल्म काला पानी में उन्हें काले रंग का कोट पहनने से रोक दिया गया था क्योंकि काले रंग के कोर्ट में वह इतने ज्यादा हैंडसम लगते थे कि यह डर था कहीं लड़कियां उन्हें देखकर छत से ना कूद जाएं.
देव आनंद की लोकप्रियता इतनी ज्यादा थी कि उनकी फिल्मों को देखने के लिए थिएटर फुल हो जाते थे. जब देव साहब की फिल्म जॉनी मेरा नाम रिलीज हुई तो फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए भारी भीड़ लगी. अनु कपूर ने एक बार बताया कि उस समय जमशेदपुर के एक सिनेमाघर के बाहर फिल्म की टिकटों के लिए गोलियां चल गई थी, जिसमें 2 छात्र मर गए थे. इस वजह से नटराज टॉकीज को 1 सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया था.
Post A Comment:
0 comments: