बिग बॉस १३ के घर के अंदर कुछ पुराने और नए प्रतियोगियों के आने के बाद काफी धमाल मचा हुआ है। एक तरफ जहां विशाल आदित्य सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली उन्हें छेड़ने की कोशिश कर रही है तो दूसरी तरफ रश्मि देसाई और उनके दोस्त अरहान के साथ रोमांस का तड़का भी देखने को मिल रहा है।
इससे पहले चोटिल होने के कारण बिग बॉस के घर से बाहर इलाज के जा चुकी देवोलीना भट्टाचार्जी के लिए रश्मि को आंसुओं की धारा बहाते हुए देखा गया और सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उन्होंने जबरदस्त रोमांटिक वीडियो बिग बॉस के कहने पर बनाया। मगर क्या आप जानते है कि एक समय ऐसा भी था जब रश्मि देसाई को अपने साथ करने वाले एक्टर नंदिश संधु के साथ प्यार हो गया था।
रश्मि देसाई और नंदिश संधु ने एक दूसरे को डेट करने के बाद साल २०१२ में शादी करने का फैसला कर लिया था। मगर शादी के एक साल बाद से ही दोनों के बीच अनबन की ख़बरें आने लगी थी। इसके चलते आख़िरकार शादी के ४ साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लेते हुए तलाक ले लिया।
मीडिया में रश्मि देसाई और नंदिश के बीच हुए तलाक की ख़बरों ने खूब हवा पकड़ी थी। रश्मि ने तलाक की वजह में नंदिश का कई लड़कियों के साथ रिश्ता होना बताया था। जबकि नंदिश ने रश्मि को ओवर सेंसेटिव बताया था। हालांकि उस समय नंदिश की एक लड़की के साथ कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई थी।
'पत्रिका' नामक मशहूर वेबसाइट के मुताबिक रश्मि देसाई ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान ये खुलासा किया था कि उन्होंने खुद को काफी समय तक समझाया क्यूंकि उन्हें लगता था कि सफाई देने की जरुरत नहीं है। मगर बाद में रश्मि ने खुलासा किया कि उन्हें नंदिश की किसी और के साथ रिश्ते को लेकर दिक्कत नहीं हुई। उन्होंने कभी उस पर शक नहीं किया। उन्हें अक्सर घर से निकला जाता था।
रश्मि ने आगे बताया कि 'मुझे नहीं पता कि वो किसी को डेट कर रहा है या नहीं। वो कर भी रहा हो तो अपनी लाइफ एन्जॉय करे। मैं उसके अच्छे भविष्य की कामना करती हूं। मैं इस रिश्ते से खुश नहीं थी। मैं चाहूं तो उसके बारे में बहुत कुछ बता सकती हूं। लेकिन जो मुझे समझ सकते है वो समझ जाएंगे। मेरे घरवालें भी परेशान थे लेकिन उन्होंने मेरा साथ हमेशा दिया।'
दोस्तों, ऐसे में रश्मि भी अपनी जिंदगी की राह ढूंढ़ने निकल पड़ी है, जो दर्शक अब बिग बॉस १३ के घर में देख भी रहे है। आपके मुताबिक आगे चलकर क्या अरहान खान, रश्मि देसाई के लिए उनके जीवन में जीवनसाथी की असल भूमिका में नज़र आ पाएंगे? कृपया अपनी राय कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताइयेगा।
Post A Comment:
0 comments: