गोलमाल रिटर्न्स की अभिनेत्री अंजना सुखानी लगभग 2 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. वह करीना कपूर और अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज़ में नजर आएंगी. हाल ही में अंजना ने खुलासा किया कि वे पिछले 2 सालों से फिल्मों में नजर क्यों नहीं आ रही थी.
अंजना ने बताया कि 2 साल पहले कैंसर की वजह से उनकी मौसी का निधन हो गया. इसके बाद उनकी नानी भी इस दुनिया को छोड़ कर चली गईं. एक के बाद एक उनके करीबी दो लोगों की मौत से वह सदमे में चली गई और डिप्रेशन का शिकार हो गईं.
अंजना ने इंटरव्यू में बताया- मेरी मौसी की शादी नहीं हुई थी. इसलिए मैं हर वक्त यहां तक कि कीमोथेरेपी के दौरान भी उनके साथ अस्पताल में रहती थी. उस समय मैंने बहुत दर्द झेला. इस वजह से मेरी जिंदगी काफी बदल गई. मुझे डिप्रेशन में जाने की बात तब पता चली, जब मेरे भाई ने मुझे थेरेपी की सलाह दी.
अंजना ने बताया कि उन दिनों में किसी के साथ फोन पर भी बात नहीं करती थी. मैं बहुत बुरे दौर से गुजर रही थी. जब मैंने इस बारे में भाई को बताया तो उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे किसी प्रोफेशनल से मदद लेनी चाहिए. जब थेरेपी के दौरान उनसे कुछ सवाल पूछे गए तो वह रोने लगी थी.
Post A Comment:
0 comments: