समीरा रेड्डी ने बॉलीवुड में जब कदम रखा था तो सबको उम्मीद थी कि वह बहुत आगे तक जाएंगी. उन्होंने अपनी अदाओं और अभिनय से लोगों का दिल जीता. लेकिन कुछ सालों बाद ही वह बॉलीवुड इंडस्ट्री से गायब हो गई. समीरा रेड्डी का आज जन्मदिन है.
समीरा रेड्डी ने अपना करियर म्यूजिक वीडियो और आहिस्ता से शुरू किया था जिसमें उनकी मासूम अदाकारी लोगों को बहुत पसंद आई. उन्होंने फिल्म मैंने दिल तुझको दिया से बॉलीवुड में कदम रखा, जो 2002 में रिलीज हुई थी. समीरा रेड्डी ने कई फिल्मों में काम किया. उनको आखिरी बार 2012 में रिलीज हुई फिल्म चक्रव्यू में देखा गया.
2014 में समीरा रेड्डी ने बिजनेसमैन अक्षय वर्दे से गुपचुप तरीके से शादी की. शादी के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया. अक्षय Vardenchi Motorcycles के को-ओनर है. यह कंपनी बाइक कस्टमाइज करती है. समीरा और अक्षय की पहली मुलाकात एक एड शूट के दौरान हुई थी. समीरा को अक्षय ने पहली बार बाइक चलाते हुए देखा था और वह उनके प्यार में पड़ गए.
2 सालों तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया. इसके बाद शादी कर ली. 2015 में समीरा ने एक बेटे को जन्म दिया. इसी साल जुलाई के महीने में उन्होंने एक और बेटी को जन्म दिया. समीरा फिलहाल अपने बच्चों की परवरिश में व्यस्त हैं. वह फिल्मों में नजर नहीं आ रही है. समीरा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और मां बनने का अनुभव भी शेयर करती रहती हैं.
Post A Comment:
0 comments: