बॉलीवुड सितारे केवल भारत में ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी काफी लोकप्रिय हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सितारों के हमशक्ल की तस्वीरें भी वायरल होती रहती हैं, जिनमें से कुछ तो पाकिस्तान के हैं. आज हम आपको बॉलीवुड के सितारों के हमशक्ल दिखाने जा रहे हैं.
पाकिस्तानी अभिनेत्री जाले सरहदी को बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का हमशक्ल बताया जाता है. जाले सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहती हैं और अपनी खूबसूरत तस्वीरें आए दिन शेयर करती रहती हैं.
सलमान खान के प्रशंसक पाकिस्तान में भी बहुत ज्यादा है. सलमान की फिल्में पाकिस्तान में बहुत पसंद की जाती हैं. सलमान का पाकिस्तान में एक हमशक्ल है जो बिल्कुल उन्हीं की तरह दिखता है.
पाकिस्तान के हमाद शोएब की शक्ल रणवीर सिंह से बहुत ज्यादा मिलती है. उनका हेयरस्टाइल, रंग-रूप सबकुछ रणवीर सिंह से मिलता-जुलता है. कई बार तो लोग उन्हें देखकर धोखा भी खा जाते हैं.
पाकिस्तानी मॉडल और टीवी एक्ट्रेस जवेरिया अब्बासी बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की कार्बन कॉपी लगती हैं. तस्वीर देखकर आपको खुद ही इस बात का पता चल गया होगा.
पाकिस्तानी मॉडल आदिल हुसैन बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम की तरह लगते हैं. आदिल पाकिस्तान में काफी लोकप्रिय हैं. वह टीवी सीरियलों के अलावा फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.
Post A Comment:
0 comments: