Box Office: पहले ही दिन तहलका मचाया फिल्म 'अमावस' ने, मिली इतने करोड़ की ओपनिंग - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Box Office: पहले ही दिन तहलका मचाया फिल्म 'अमावस' ने, मिली इतने करोड़ की ओपनिंग

Box Office: पहले ही दिन तहलका मचाया फिल्म 'अमावस' ने, मिली इतने करोड़ की ओपनिंग

<-- ADVERTISEMENT -->


amavas backtobollywood

पिछले काफी दिनों से 'अमावस' फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, क्योंकि इस फिल्म की रिलीज डेट 3 बार चेंज हुई। आखिरकार आज सिनेमाघरों में यह फिल्म रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म की स्टोरी लाइन हॉरर कॉमेडी है जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। आपको बता दें कि सचिन जोशी और नरगिस फाखरी की यह फिल्म पहले ही दिन तहलका मचा रही है।

amavas backtobollywood


रिपोर्ट्स के मुताबिक अमावस फिल्म पहले दिन 1 करोड़ के आसपास कलेक्शन कर सकती है। इस फिल्म का बजट कुछ ज्यादा नहीं है यह फिल्म सिर्फ 15 करोड़ में तैयार हो गई है। आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन भूषण पटेल ने किया है। वह एक बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर है जो इससे पहले भी कई हॉरर फिल्में निर्देश कर चुके हैं। अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में यह फिल्म कितने करोड़ तक कमा सकती है।

amavas backtobollywood

आपको बता दे की खूबसूरत अभिनेत्री नरगिस फाखरी ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है, लेकिन पिछले लंबे समय से वह बॉलीवुड से दूर ही थी और इस फिल्म से फिर से शुरुआत की है उन्होंने इस फिल्म का प्रमोशन बीच में से छोड़ दिया था जिसके कारण फिल्म के कलेक्शन पर भी असर पड़ सकता है।


<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood

Movie Review

Post A Comment:

0 comments: