80 के दशक में एक फिल्म आयी थी नाम था 'चालबाज़, इस फिल्म की ख़ास बात ये थी की इस फिल्म में नायक और नायिका दोनों ही श्रीदेवी थी वो भी डबल रोल में, और सिर्फ ये फिल्म ही नहीं बॉलीवुड में 80 के दशक में उनका ही जादू दर्शकों के सर चढ़कर बोल रहा था, जिसके कारण बॉलीवुड की कई अभिनेत्री ही नहीं बल्कि दिग्गज अभिनेता उनके साथ काम करने से डरते थे।
बॉलीवुड में हमेशा से अभिनेत्रियों के मुकाबले अभनेताओं को ज़्यादा पैसे देना का चलन रहा है लेकिन बहुत कम लोगो को यह बात मालूम होगी की, वो श्रीदेवी ही थी जिन्हे बॉलीवुड में सबसे पहले 1 करोड़ रूपए का पैकेज मिला था जिस फिल्म में वह होती थी वह फिल्म हिट हो जाती थी निर्देशक उन्हें अपने फिल्म में लेने के लिए दौड़ धुप करते थे।
उस वक़्त बड़े से बड़ा अभिनेता उनके साथ काम करने से घबराता था इन अभिनेताओं में से एक थे सलमान खान, उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था की एक अच्छे कलाकार के साथ काम करने में हमेशा अच्छा लगता है लेकिन श्रीदेवी के साथ काम करने में उन्हें डर लगता है।
Post A Comment:
0 comments: