बॉलीवुड सितारे केवल फिल्मों में ही काम नहीं करते, बल्कि छोटे पर्दे पर भी अपना जलवा बिखेरते रहते हैं. शाहरुख से लेकर सलमान खान तक कई बॉलीवुड सितारे रियलिटी शो को होस्ट करते हैं. इसके लिए वह अच्छी खासी रकम भी चार्ज करते हैं.
करण जौहर
मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर कॉफी विद करण शो की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. वह डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा के एक सीजन को भी जज कर चुके हैं, जिसके लिए उन्होंने 10 करोड़ रुपए की फीस ली थी.
माधुरी दीक्षित
जानी-मानी अभिनेत्री माधुरी दीक्षित झलक दिखला जा के एक एपिसोड को जज करने के लिए एक करोड़ रुपए की फीस चार्ज करती हैं.
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा नच बलिए के एक सीजन को जज कर चुकी है. खबरों के मुताबिक, इसके लिए सुनाक्षी एक एपिसोड के हिसाब से करोड़ रुपए की फीस चार्ज करती है.
जैकलीन फर्नांडिस
जैकलीन फर्नांडिस ने झलक दिखला जा सीजन 9 को होस्ट किया था, जिसके लिए उन्होंने एक एपिसोड के हिसाब से एक करोड़ 25 लाख रुपए की फीस ली थी.
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करते हैं और वह एक एपिसोड के लिए दो करोड़ 75 लाख रुपए लेते हैं.
शाहरुख खान
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान कई रियलिटी शो को होस्ट कर चुके हैं. खबरों के मुताबिक शाहरुख एक एपिसोड के लिए तीन करोड़ रुपए लेते हैं.
सलमान खान
फिलहाल सलमान खान बिग बॉस सीजन 13 को होस्ट कर रहे हैं, जिसके लिए उन्हें 200 करोड़ रुपए की फीस मिली है.
दोस्तों आप किस बॉलीवुड सेलिब्रिटी के फैन हैं, कमेंट करके जरूर बताएं.
Post A Comment:
0 comments: