सैफ अली खान पटौदी के 10वें नवाब है। हरियाणा के पटौदी में उनके खानदान का एक आलीशान महल है जिसके नाम पटौदी पैलेस है। हाल ही में सैफ ने अपने एक इंटरव्यू में बताया की में एक समय उनके घर वालों ने पटौदी पैलेस को किराए पर दे दिया था। सैफ कहते है की अपने खानदान की इस विरासत को वापस पाने के लिए उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ी थी। सैफ ने इंटरव्यू में इसके अलावा भी कई दिलचस्प खुलासे किए।
जानिए विस्तार से -
जानिए क्या कहा सैफ ने
पटौदी पैलेस के बारे में बात करते हुए सैफ ने कहा, 'पिता के निधन के बाद पटौदी महल नीमराना होटल्स को किराए पर दे दिया था। नीमराना होटल्स अमन और फ्रांसिस चलाते थे। फ्रांसिस के निधन के बाद अमन मुझसे आकर मिला। अमन ने मुझसे कहा की अगर अपने खानदान की विरासत वापस चाहिए तो आपको हमें बहुत सारा पैसा देना होगा।'
फिल्मों से की कमाई से वापस लिए पटौदी पैलेस
सैफ आगे कहते है, 'मैंने फिल्मों के जरिए की कमाई द्वारा पटौदी पैलेस को वापस हासिल किया। मैं नवाब खानदान से ताल्लुक तो रखता हूं, लेकिन मुझे विरासत में कुछ भी नहीं मिला है। मैं बॉम्बे में पैदा हुआ था और यहीं मेरी परवरिश भी हुई थी। मेरे पिता मां के साथ कराईकल रोड के फ्लैट में रहते थे। उनकी आखिरी टेस्ट सीरीज उस समय थी, जब मैं चार-पांच साल का था।'
मां करती थी भोपाल और पटौदी में चीजों की देखभाल
सैफ बताते है, 'मेरे पिता अक्सर अपने काम में बीजी रहते थे। ऐसे में मेरी बूढी मां अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए भोपाल और पटौदी में चीजों की देखभाल कर रही थी। वह बूढ़ी हो गई थी। इसलिए हम उनके साथ रहने के लिए दिल्ली चले गए। पिता के रहते तो जैसे-तैसे घर का गुजारा चल जाता था। लेकिन उनके जाने के बाद गुजारा चलाने के लिए हमें पटौदी पैलेस को किराए पर देना पड़ा।'
पूर्व पत्नी अमृता को दिया सफलता का श्रेय
सैफ ने अपनी पूर्व पत्नी अमृता को अपनी सफलता का श्रेय देते हुए कहा, 'मैं घर से भाग गया था और मैंने 20 साल की उम्र में शादी कर ली थी। मुझे अपनी पूर्व पत्नी अमृता को श्रेय देना पड़ेगा। क्योंकि वो एकलौती ऐसी थी जिन्होंने मुझे परिवार, काम और बिजनेस को संजीदगी से लेना सिखाया। उन्होंने मुझे कहा की तुम किसी टारगेट को हिट नहीं कर सकते जब तुम उसके ऊपर हंस रहे हो।'
Post A Comment:
0 comments: