जनवरी में रिलीज हुई थी यह 10 फिल्में, 4 फ्लॉप, 3 एवरेज तो 3 हो गई ब्लॉकबस्टर - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

जनवरी में रिलीज हुई थी यह 10 फिल्में, 4 फ्लॉप, 3 एवरेज तो 3 हो गई ब्लॉकबस्टर

10 movie release in January 4 flop 3 average 3 superhit. जनवरी में रिलीज हुई थी यह 10 फिल्में, 4 फ्लॉप, 3 एवरेज तो 3 हो गई ब्लॉकबस्टर

<-- ADVERTISEMENT -->


2019 की शुरुआत बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए काफी अच्छी हुई है | जनवरी माह में बॉलीवुड की टोटल 10 फिल्में रिलीज हुई जिनमें से कुछ फ्लॉप तो कुछ ब्लॉकबस्टर हुई, तो चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में उसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं |

Thakrey backtobollywood

ठाकरे : 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म ठाकरे ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया और दर्शकों के बीच इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस मिला | आपको बता दें कि इस फिल्म में अमृता राव और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में थे | बालासाहेब ठाकरे का किरदार नवाजुद्दीन ने काफी शानदार तरीके से निभाया और यह फिल्म हिट साबित हुई है |

manikarnika backtobollywood

मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी : कंगना रनौत की यह ऐतिहासिक फिल्म भी लोगों ने काफी पसंद की है, लेकिन अब दिन-ब-दिन कमाई में भारी गिरावट नजर आ रही है | फिर भी रानी लक्ष्मीबाई के किरदार निभाकर बॉलीवुड की क्वीन कंगना ने करोड़ों दर्शकों के दिल जीत लिया है | अब तक इस फिल्म ने सिर्फ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है | आपको बता दिया की यह पहली महिला प्रधान फिल्म है जिसने इतने करोड़ कमाए और शानदार ओपनिंग की | इस मामले में फिल्म ने इतिहास रच दिया है |

uri backtobollywood

उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक : यह फिल्म रही 2019 की पहली ब्लॉकबस्टर 11 जनवरी को रिलीज हुई | इस फिल्म ने अब तक वर्ल्ड वाइड काफी अच्छा कलेक्शन कर लिया है और यह फिल्म लोगों को बहुत ही पसंद आई | इस फिल्म में यामी गौतम, विकी कौशल, परेश रावल जैसे बड़े कलाकार मुख्य भूमिका में थे | यह फिल्म जनवरी की जान रही |

रिलीज हुई थी टोटल 10 फिल्में

rangeela raja backtobollywood

जनवरी महीने में उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक,मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी, ठाकरे यह तीन फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई | द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर, रंगीला राजा, वाई चीट इंडिया यह तीन फिल्म में एवरेज हुई | चार फिल्में 72 आवर्स, फ्रॉड सैया, सोनी,बटालियन 609 सुपर फ्लॉप हुई|



<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood

Movie Review

Post A Comment:

0 comments: