सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड करके सबको हैरान कर दिया. किसी को विश्वास नहीं हो रहा कि सुशांत जैसा जिंदा दिल इंसान ऐसी हरकत कर सकता है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि सुशांत काफी समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे और अपना इलाज करवा रहे थे. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती के अफेयर की खबरें काफी दिनों से आ रही थी. दोनों को अक्सर एक साथ देखा जाता था.
हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि कुछ दिनों से सुशांत और रिया के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था. भले ही दोनों ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ ना कहा हो. लेकिन यही कहा जा रहा था कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. सुशांत ने एक इंटरव्यू में रिया संग अपने रिश्ते को लेकर बात की थी. उन्होंने ना तो इंकार किया था और ना ही इस रिश्ते को कुबूल किया था.

सुशांत रिया को अपना अच्छा दोस्त बताते थे. सुशांत सिंह राजपूत ने 13-14 जून की रात को पार्टी की थी और उसके बाद वो अपने कमरे में सोने के लिए चले गए. सुबह 10:00 बजे उन्होंने जूस पिया और इसके बाद कमरे का दरवाजा बंद कर लिया.

जब उनके नौकर ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं आया. काफी देर तक कोई जवाब ना मिलने पर चाबी वाले को बुलाकर दरवाजा खोला गया और सुशांत का शव फंदे से लटका हुआ मिला. बता दें कि सुशांत ने अंकिता लोखंडे को भी डेट किया था.
Post A Comment:
0 comments: