
सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 48 घंटे से ज्यादा का समय हो चुका है. लेकिन अभी भी कोई इस बात पर यकीन ही नहीं कर पा रहा. सुशांत के परिवार वालों के लिए इस सदमे को सहना बिल्कुल भी आसान नहीं है. सुशांत की मौत की खबर का सदमा उनकी चचेरी भाभी सहन नहीं कर सकी और उन्होंने अपना दम तोड़ दिया.
सुशांत के परिजनों के लिए यह दूसरी बुरी खबर है. सोमवार दोपहर में सुशांत की चचेरी भाभी सुधा देवी की मौत हो गई. जब से सुशांत की मौत की खबर उनको मिली थी तो उन्होंने खाना पीना छोड़ दिया था. सुधा देवी सुशांत के चचेरे भाई अमरेंद्र सिंह की पत्नी थी.

परिजनों ने यह भी बताया कि वह कुछ समय से बीमार चल रही थी. लेकिन जैसे ही उन्हें सुशांत की मौत की खबर मिली उसके बाद से वह बार-बार बेहोश हो जाती थी. सोमवार शाम करीब 5 बजे उन्होंने अंतिम सांसे ली. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में सुसाइड कर लिया था.
जैसे ही उनके सुसाइड की खबर लोगों को मिली तो हर कोई हैरान रह गया. सुशांत के पैतृक गांव में माहौल गमगीन हो गया. सुशांत के पिता भी गहरे सदमे में चले गए.सोमवार को शाम को सुशांत का अंतिम संस्कार किया गया.
Post A Comment:
0 comments: