सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को आत्महत्या कर ली थी. 15 जून को मुंबई के विले पार्ले शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया गया. हालांकि सुशांत की मौत के बाद से सोशल मीडिया पर करण जौहर, आलिया भट्ट, सोनम कपूर, सलमान खान जैसे सितारों को ट्रोल किया जाने लगा. सुशांत की मौत के लिए फैंस इन लोगों को दोषी ठहरा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर फैंस ने सुशांत को श्रद्धांजलि भी दी. सुशांत की आखिरी फिल्म ड्राइव के प्रोड्यूसर करण जौहर ने सुशांत के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- यह बहुत दिल तोड़ने वाला है. हमने जो समय साथ बिताया है उसकी बड़ी मजबूत यादें है. मुझे यकीन नहीं हो रहा, तुम्हारी आत्मा को शांति मिले दोस्त. जब हम शॉक से उतरेंगे तो सिर्फ अच्छी यादें रह जाएंगी.
करण जौहर के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोगों का कहना है कि करण जौहर ने नेपोटिज्म को बढ़ावा दिया है. इसी वजह से बात यहां तक पहुंच गई. सुशांत की मौत के पीछे करण जौहर जैसों का भी हाथ है, क्योंकि पॉप कल्चर में स्टारडम का पैमाना इनके शो कॉफी विद करण में जाने से मापा जाता है.
करण के शो में अनन्या पांडे, तारा सुतारिया, इशान खट्टर जैसे लोग आ सकते हैं. लेकिन कभी भी सुशांत को उस शो पर नहीं बुलाया गया, क्यों. केवल इस वजह से क्योंकि वह बॉलीवुड इंसाइडर नहीं थे. लोगों ने करण जौहर को इस वजह से भी कोसा क्योंकि सुशांत को उन्होंने बैन किया हुआ है. आलिया भट्ट और सोनम कपूर को भी लोग ट्रोल कर रहे हैं.
Post A Comment:
0 comments: