Bigg Boss का हर सीजन बना किसिंग का अड्डा, इन कंटेस्टेंट्स ने पार की सारी हदें - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Bigg Boss का हर सीजन बना किसिंग का अड्डा, इन कंटेस्टेंट्स ने पार की सारी हदें

बिग बॉस का हर सीजन बना किसिंग का अड्डा, इन कंटेस्टेंट्स ने पार की सारी हदें

<-- ADVERTISEMENT -->



बिग बॉस सीजन 13 अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है. बिग बॉस का कोई भी सीजन ऐसा नहीं रहा, जहां प्रतिभागियों ने अश्लीलता की हदें पार ना की हो. लिप लॉक से लेकर किसिंग सीन सब कुछ खुल्लम-खुल्ला हुआ है.

tanishaa-mukerji-armaan-kohli-to-sidharth-shukla-shehnaz-14-contests-kissed-on-screen-in-bigg-boss

बिग बॉस सीजन 8 में करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल एक दूसरे को किस करते हुए नजर आए थे. इन दोनों का काफी समय तक अफेयर चला. लेकिन किसी वजह से दोनों अलग हो गए. इन दोनों की जोड़ी को बिग बॉस में काफी पसंद किया गया.

tanishaa-mukerji-armaan-kohli-to-sidharth-shukla-shehnaz-14-contests-kissed-on-screen-in-bigg-boss

बिग बॉस सीजन 8 में गौतम गुलाटी और डिआंड्रा भी किसिंग सीन देते हुए नजर आए थे जिससे दोनों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.


बिग बॉस के घर में रहते हुए तनीषा मुखर्जी और अरमान कोहली ने भी काफी अश्लीलता फैलाई थी. दोनों कई बार एक दूसरे को किस करते हुए देखे गए. यह दोनों सीजन सात में नजर आए.

tanishaa-mukerji-armaan-kohli-to-sidharth-shukla-shehnaz-14-contests-kissed-on-screen-in-bigg-boss

बिग बॉस सीजन 6 में सना खान और राजीव पॉल एक दूसरे को लिप लॉक करते हुए देखे गए थे. इन दोनों के बीच उम्र का बहुत ज्यादा फासला था.

tanishaa-mukerji-armaan-kohli-to-sidharth-shukla-shehnaz-14-contests-kissed-on-screen-in-bigg-boss

बिग बॉस सीजन 11 में बंदगी और पुनीश शर्मा ने सारी हदें पार कर दी थी. दोनों कई बार लिप लॉक सीन करते हुए पकड़े गए.

tanishaa-mukerji-armaan-kohli-to-sidharth-shukla-shehnaz-14-contests-kissed-on-screen-in-bigg-boss

बिग बॉस 13 में पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा कई बार एक दूसरे को किस करते हुए नजर आते हैं.

Sidharth Shukla and Shehnaz Kaur Gill
बिग बॉस सीजन 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल भी एक दूसरे को किस करने से परहेज नहीं करते हैं, जिस वजह से अक्सर सवाल उठते रहते हैं.


<-- ADVERTISEMENT -->

Bigg Boss 13

TV Celebs

TV Serials

Post A Comment:

0 comments: