तौलिया लपेटकर इवेंट में पहुंच गया ये अभिनेता, कर दिया ऋषि कपूर की होने वाली बहू को प्रपोज - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

तौलिया लपेटकर इवेंट में पहुंच गया ये अभिनेता, कर दिया ऋषि कपूर की होने वाली बहू को प्रपोज

तौलिया लपेटकर इवेंट में पहुंच गया ये अभिनेता, कर दिया ऋषि कपूर की होने वाली बहू को प्रपोज

<-- ADVERTISEMENT -->


65 वें फिल्मफेयर अवार्ड का आयोजन इस बार गुवाहाटी में हुआ. खास बात यह रही कि पहली बार फिल्म फेयर का आयोजन मुंबई से बाहर किया गया. रेड कार्पेट पर बॉलीवुड के सितारे गॉर्जियस लुक में नजर आए. लेकिन इस इवेंट में वरुण धवन तो तौलिया लपेट कर ही पहुंच गए.

filmfare-awards-2020-varun-dhawan-propose-alia-bhatt-at-event-kpj

वरुण धवन ने ऐसी हालत में ही आलिया भट्ट को प्रपोज कर दिया. आलिया भट्ट ऋषि कपूर की होने वाली बहू है. इस इवेंट में चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे बहुत ग्लैमरस अवतार में नजर आई, जिनको बेस्ट डेब्यु एक्ट्रेस का अवार्ड मिला.

filmfare-awards-2020-varun-dhawan-propose-alia-bhatt-at-event-kpj

इस इवेंट में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट, आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान,अक्षय कुमार, करण जौहर, अनिल कपूर, रणबीर कपूर, इरफान खान,अनन्या पांडे, पूजा हेगड़े, मनीष मल्होत्रा, वाणी कपूर, रणवीर शौरी, श्रद्धा कपूर, टाइगर श्रॉफ, सान्या मल्होत्रा, उषा उत्थुप जैसे सितारे शामिल हुए.

filmfare-awards-2020-varun-dhawan-propose-alia-bhatt-at-event-kpj

फिल्मफेयर अवार्ड समारोह का प्रसारण 16 फरवरी को टीवी पर किया गया. आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म गली ब्वॉय को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला तो वहीं आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस और रणवीर सिंह को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला. इस अवार्ड शो मैं अक्षय कुमार ने बहुत ही शानदार परफॉर्मेंस दिया.


<-- ADVERTISEMENT -->

Alia Bhatt

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: