बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो शाहिद कपूर आज अपना 39 वां जन्मदिन मना रहे हैं. शाहिद कपूर को फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े 16 साल हो चुके हैं. बचपन में शाहिद कपूर बहुत ही शरारती थे. लेकिन आज वह उतने ही सीरियस व्यक्ति हैं. शाहिद कपूर को बचपन में गिफ्ट लेना बहुत ज्यादा पसंद था.
जैसे हर बच्चा बचपन में अपने जन्मदिन पर यह जानने को उत्सुक रहता है कि उसे क्या गिफ्ट मिलेगा. ऐसा ही हाल शाहिद कपूर का हुआ करता था. शाहिद कपूर ने एक बार अपने बर्थडे से जुड़ा एक बताया. शाहिद कपूर ने कहा कि बचपन में वह गिफ्ट के बहुत ज्यादा शौकीन थे. उन्हें रंग-बिरंगे गिफ्ट बहुत ज्यादा आकर्षित करते थे.
शाहिद कपूर ने कहा- बचपन में मैं मेहमानों के हाथ से गिफ्ट छीन कर भाग जाया करता था. मेरी मां कई बार मेरी इन हरकतों की वजह से शर्मिंदा हुआ करती थी. लेकिन मैं कभी नहीं बदला. वह मुझे मेहमानों से माफी मांगने के लिए कहती तो मैं रंग-बिरंगे गिफ्ट को ही देखता रहता था. शाहिद कपूर भी अन्य बच्चों की तरह ही बचपन में खूब मस्ती करते थे. लेकिन अब वह चाहते हैं कि मीशा और जैन यह सब बिल्कुल भी ना करें.
शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जर्सी के रीमेक के लिए शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म की शूटिंग फिलहाल चंडीगढ़ में की जा रही है. शाहिद ने यह भी बताया कि वह बर्थडे पर अपने परिवार के साथ थोड़ा समय बिताएंगे. लेकिन शूटिंग से ब्रेक नहीं लेंगे.
Post A Comment:
0 comments: