बिना प्रेग्नेंट हुए 44 साल की शिल्पा शेट्टी बनी बेटी की मां, दिखाई लाडली की पहली झलक - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

बिना प्रेग्नेंट हुए 44 साल की शिल्पा शेट्टी बनी बेटी की मां, दिखाई लाडली की पहली झलक

shilpa shetty kundra welcome baby girl via surrogacy name her samisha.बिना प्रेग्नेंट हुए 44 साल की शिल्पा शेट्टी बनी बेटी की मां, दिखाई लाडली की पहली झलक

<-- ADVERTISEMENT -->


shilpa shetty kundra welcome baby girl via surrogacy name her samisha.

44 साल की उम्र में शिल्पा शेट्टी दोबारा से मां बन गई हैं. उनके घर बेटी का जन्म हुआ है. लेकिन खास बात तो यह है कि शिल्पा शेट्टी गर्भवती नहीं हुई. यानी उन्होंने मां बनने के लिए सरोगेसी का सहारा लिया. शिल्पा शेट्टी ने अपनी बेटी का नाम समिशा रखा है. शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की पहली झलक दिखाई. इस तस्वीर में उनकी बेटी उनका हाथ थामे हुए नजर आ रही है.

shilpa shetty kundra welcome baby girl via surrogacy name her samisha.

शिल्पा शेट्टी ने अपनी बेटी की पहली तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन ने लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी. बता दें कि शिल्पा शेट्टी का एक 7 साल का बेटा भी है. उनके बेटे का नाम किआन है जिसका जन्म 25 मई 2012 को हुआ था. शिल्पा शेट्टी के बेटे किआन को एक बहन मिल गई है. शिल्पा और राज की शादी को 10 साल हो चुके हैं. इन दोनों की शादी 22 नवंबर 2009 को हुई थी.

shilpa shetty kundra welcome baby girl via surrogacy name her samisha.

बता दें कि शिल्पा शेट्टी राज कुंद्रा की दूसरी पत्नी है. राज कुंद्रा की पहली शादी कविता के साथ 2003 में हुई थी. लेकिन शादी के कुछ सालों बाद राज कुंद्रा ने अपनी पत्नी कविता को तलाक दे दिया. शिल्पा शेट्टी काफी समय से फिल्मों में नजर नहीं आ रही है. लेकिन अब फिर से फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं. शिल्पा शेट्टी हाल ही में बिग बॉस 13 में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची थी.

shilpa shetty kundra welcome baby girl via surrogacy name her samisha.

शिल्पा शेट्टी ने इस दौरान बताया कि वह लगभग 13 सालों बाद फिल्मों में वापसी कर रही हैं. शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. शिल्पा अपनी फिटनेस का भी पूरा ध्यान रखती हैं. 5 जून को शिल्पा शेट्टी की फिल्म निकम्मा रिलीज हो रही है.


<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Entertainment

Shilpa Shetty

Post A Comment:

0 comments: