आपने फिल्मों में तो अक्सर देखा होगा कि हीरो या हीरोइन अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या की कोशिश करते हैं. लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि कोई अभिनेत्री निर्देशक से परेशान होकर अपनी हाथ की नस काट ले. लेकिन ऐसा सच में हुआ है.
फिल्म राम लखन का निर्देशन सुभाष घई ने किया था. इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, डिंपल कपाड़िया, राखी, गुलशन ग्रोवर, अनुपम खेर, अमरीश पुरी, परेश रावल जैसे कई सितारे मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म में सोनिका गिल ने भी काम किया था, जो पहले बी ग्रेड फिल्मों में काम करती थी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोनिका गिल शूटिंग के दौरान वो शॉट नहीं दे पा रही थी, जो सुभाष घई चाहते थे. इसी वजह से सुभाष घई उनको बार-बार डांट रहे थे. सोनिका गिल बहुत परेशान हो गई. सोनिका फिल्म की शूटिंग के बाद रैप अप पार्टी में जाया करती थी, जहां सुभाष घई और सोनिका का आमना सामना हो गया.
बात बहुत बढ़ गई. सोनिका को लगा कि सुभाष घई जानबूझकर उन्हें सबके सामने अपमानित कर रहे हैं. इस वजह से वह गुस्से में आ गई और उन्होंने अपने हाथ की नस काट ली. जब इस बारे में सोनिका से पूछा गया था तो उन्होंने कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया था. हालांकि सुभाष घई ने इस बात को स्वीकार किया था. लेकिन उन्होंने इसके पीछे की वजह सोनिका की पर्सनल दिक्कतों को बताया था.
Post A Comment:
0 comments: