माधुरी दीक्षित और डॉ. नेने की कहानी से प्रेरित शो छोटे पर्दे पर हिट, लेकिन निर्माताओं ने किया बंद करने का फैसला - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

माधुरी दीक्षित और डॉ. नेने की कहानी से प्रेरित शो छोटे पर्दे पर हिट, लेकिन निर्माताओं ने किया बंद करने का फैसला

माधुरी दीक्षित और डॉ. नेने की कहानी से प्रेरित शो छोटे पर्दे पर हिट, लेकिन निर्माताओं ने किया बंद करने का फैसला

<-- ADVERTISEMENT -->


आजकल टीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल पाते. बहुत से सीरियल बहुत कम समय में ही बंद हो जाते हैं. लेकिन टीवी के एक बड़े शो के बंद होने की खबर सामने आई है. दर्शकों को यह शो बहुत पसंद आ रहा है और टीआरपी भी अच्छी है. लेकिन फिर भी निर्माता सीरियल कहां हम कहां तुम को बंद करने जा रहे हैं.

kahaan-hum-kahaan-tum-dipikar-kakar-and-karan-v-grover-show-to-go-off-air-in-14-of-march

सीरियल कहां हम कहां तुम की कहानी बहुत ही अच्छी है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस सीरियल में करण वी ग्रोवर डॉक्टर रोहित सिप्पी का और दीपिका कक्कड़ सोनाक्षी रस्तोगी के किरदार में नजर आ रही है. इस शो को 1.6 से लेकर 2.0 तक की रेटिंग मिली है जो कि टीवी के कार्यक्रम के लिए काफी हद तक अच्छी मानी जाती है.

kahaan-hum-kahaan-tum-dipikar-kakar-and-karan-v-grover-show-to-go-off-air-in-14-of-march

यह शो इस हफ्ते टीआरपी के मामले में नौवें नंबर पर रहा जबकि यूके में शो ने अव्वल दर्जा प्राप्त किया. लेकिन फिर भी यह शो बंद होने जा रहा है. खबरों के मुताबिक, इस शो का आखिरी एपिसोड 14 मार्च को प्रसारित होगा. जैसे ही लोगों को इस सीरियल के बंद होने की खबर मिली तो लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया.

kahaan-hum-kahaan-tum-dipikar-kakar-and-karan-v-grover-show-to-go-off-air-in-14-of-march

साथ ही शो के प्रशंसकों ने निर्माताओं से शो को ना बंद करने की अपील भी की है. बता दें कि यह शो एक अभिनेत्री और एक डॉक्टर की प्रेम कहानी पर आधारित है. शो शुरू होने से पहले ऐसी खबरें फैलाई गई थी कि यह शो माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ श्रीराम नेने की कहानी से प्रभावित है.


<-- ADVERTISEMENT -->

TV Celebs

TV Serials

Post A Comment:

0 comments: