मां करिश्मा और मौसी करीना से भी ज्यादा स्टाइलिश हैं समायरा, 14 की उम्र में लगती हैं बला की खूबसूरत - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

मां करिश्मा और मौसी करीना से भी ज्यादा स्टाइलिश हैं समायरा, 14 की उम्र में लगती हैं बला की खूबसूरत

मां करिश्मा और मौसी करीना से भी ज्यादा स्टाइलिश हैं समायरा, 14 की उम्र में लगती हैं बला की खूबसूरत

<-- ADVERTISEMENT -->


बॉलीवुड में इन दिनों कई स्टार किड्स डेब्यू कर रहे हैं. कुछ स्टार किड्स ऐसे हैं जो सोशल मीडिया पर भी बहुत पॉपुलर है. करिश्मा कपूर के बेटी समायरा कपूर भी काफी सुर्खियों में छाई रहती हैं. समायरा कपूर अभी केवल 14 साल की है. लेकिन काफी पॉपुलर हो गई है.

kareena kapoor  karishma samaira kapoor

समायरा कपूर अपनी मौसी करीना कपूर से भी ज्यादा स्टाइलिश है. समायरा कपूर को कई बार अपनी मां करिश्मा कपूर और मौसी करीना कपूर के साथ देखा गया है. करिश्मा अक्सर अपने दोनों बच्चों के साथ आउटिंग पर जाती रहती हैं और यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो जाती हैं.

karishma samaira kapoor

हाल ही में समायरा कपूर अपनी मां करिश्मा कपूर और मौसी करीना कपूर के साथ अपने मामा की शादी में भी पहुंची थी, जहां वह बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही थी. समायरा कपूर का जन्म 2005 में हुआ था.समायरा के पिता संजय कपूर दिल्ली के एक मशहूर बिजनेसमैन है. हालांकि करिश्मा कपूर और संजय कपूर का काफी समय पहले ही तलाक हो चुका है.

kareena kapoor  samaira kapoor

अब करिश्मा कपूर अपने दोनों बच्चों के साथ मुंबई में अकेले रहती हैं. जबकि संजय कपूर दूसरी शादी कर चुके हैं. करिश्मा कपूर 90 के दशक की कामयाब अभिनेत्री रही है. करिश्मा कपूर ने अपने करियर में राजा हिंदुस्तानी, दिल तो पागल है, जुड़वा, राजा बाबू, हम साथ साथ हैं, दुल्हन हम ले जायेंगे, हसीना मान जाएगी, साजन चले ससुराल, रक्षक, सपूत जैसी फिल्मों में काम किया.


<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Kareen Kapoor

Post A Comment:

0 comments: