पत्नी के पराए मर्द से रिश्ते बर्दाश्त नहीं कर पाए थे गुरुदत्त, ऐसे बर्बाद हुई जिंदगी - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

पत्नी के पराए मर्द से रिश्ते बर्दाश्त नहीं कर पाए थे गुरुदत्त, ऐसे बर्बाद हुई जिंदगी

पत्नी के पराए मर्द से रिश्ते बर्दाश्त नहीं कर पाए थे गुरुदत्त, ऐसे बर्बाद हुई जिंदगी

<-- ADVERTISEMENT -->


guru-dutt-death-anniversary-when-geeta-roy-left-him-and-he-commits-suicide

गुरुदत्त का जब भी जिक्र होता है तो उनकी पत्नी गीता और कथित प्रेमिका वहीदा रहमान का नाम भी लिया जाता है. हालांकि गुरुदत्त के मौत की वजह किसी को पता नहीं चल पाई. गुरुदत्त और गीता रॉय की मुलाकात फिल्म बाजी के सेट पर हुई थी. दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे और फिर उन्होंने शादी कर ली. लेकिन जब गुरु दत्त फिल्म प्यासा बना रहे थे तो गीता और गुरुदत्त के बीच दूरियां आना शुरू हो गई.

guru-dutt-death-anniversary-when-geeta-roy-left-him-and-he-commits-suicide

इस दौरान गुरुदत्त वहीदा रहमान की तरफ आकर्षित हो रहे थे. गुरुदत्त और गीता के रिश्ते में प्यार की जगह शक ज्यादा बढ़ गया था. इसी बीच गीता ने वहीदा रहमान के नाम से एक चिट्ठी लिखी जिसमें उन्होंने लिखा था कि अगर तुम मुझे चाहते हो तो आज शाम 6:30 बजे मुझसे मिलने नारीमन पॉइंट आ जाना, तुम्हारी वहीदा.

guru-dutt-death-anniversary-when-geeta-roy-left-him-and-he-commits-suicide

जब गुरुदत्त वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि गीता और उनकी दोस्त वहां कार में बैठी कुछ खोज रही थी. इसके बाद घर पहुंचने पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और दोनों की बातचीत बंद हो गई. इसी बीच गुरुदत्त और वहीदा रहमान के शादी की खबर भी आई थी और गीता लंदन में थी. गीता लंदन से घर वापस आने की जगह कश्मीर चली गई. कई महीनों तक गीता घर वापस नहीं आई.

इसी बीच गुरुदत्त को यह पता चला कि गीता किसी पाकिस्तानी पुरुष के साथ रह रही है. इस वजह से उन्हें गहरा धक्का लगा. गुरुदत्त ने गीता के अपने परिवार को बचाने के लिए वहीदा का साथ छोड़ दिया. गुरुदत्त चाहते थे कि गीता उनके पास वापस लौट आए. दोनों ने नए सिरे से जिंदगी शुरू की. लेकिन फिर से दोनों के बीच झगड़े होने लगे और दोनों अलग-अलग रहने लगे. एक रात गुरुदत्त ने नींद की गोलियां खाकर अपनी जान दे दी.


<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Waheeda Rehman

Post A Comment:

0 comments: