देवानंद ने इस वजह से लिया था आत्महत्या करने का फैसला - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

देवानंद ने इस वजह से लिया था आत्महत्या करने का फैसला

देवानंद ने इस वजह से लिया था आत्महत्या करने का फैसला

<-- ADVERTISEMENT -->




बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता देवानंद अपनी फिल्मों के अलावा अपने अफेयर को लेकर भी सुर्खियों में रहे. देवानंद ने अपना फिल्मी करियर फिल्म हम एक हैं से शुरू किया था. इस फिल्म से उनको ज्यादा लोकप्रियता नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने फिल्म जिद्दी ने काम किया जिससे उनका करियर बुलंदियों पर पहुंच गया.

Devanand-had-decided-to-commit-suicide-due-to-this-reason

देवानंद और सुरैया की मुलाकात फिल्म विद्या के सेट पर हुई थी. दोनों पहली नजर में ही एक-दूसरे से प्यार कर बैठे. दोनों ने एक-दूसरे के नाम भी रख लिए. इन दोनों के प्यार की खबरें अखबारों में छपने लगी. इसी बीच यह बात जब सुरैया की नानी को पता चली तो उन्होंने साफ साफ मना कर दिया कि वह देवानंद से दूरी बनाकर रखें. नानी ने देवानंद के घर पर आने पर भी प्रतिबंध लगा दिया.

Devanand-had-decided-to-commit-suicide-due-to-this-reason

देवानंद और सुरैया को मिलने की इजाजत भी नहीं थी. देव आनंद सुरैया से बहुत प्यार करते थे और शादी भी करना चाहते थे. सुरैया भी देवानंद की दीवानी थी. लेकिन उनकी नानी की वजह से दोनों का रिश्ता टूट गए और दोनों कभी एक नहीं हो पाए. देवानंद ने अपनी किताब रोमांसिंग विद लाइफ में इस बात का जिक्र किया था कि उनके बिना मेरी जिंदगी उजड़ गई. मैं इस दौरान सुसाइड करना चाहता था.

Devanand-had-decided-to-commit-suicide-due-to-this-reason

लेकिन बाद में देव आनंद ने कल्पना कार्तिक से शादी कर ली. हालांकि वह सुरैया को कभी भूल नहीं पाए. सुरैया भी जीवनभर कुंवारी रही और वह बिना शादी किए ही इस दुनिया को अलविदा कह गई. जब सुरैया का निधन हुआ था तो सबको उम्मीद थी कि देवानंद जरूर आएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.





<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Dev Anand

Post A Comment:

0 comments: